Breaking News

परिवहन मंत्री ने डॉ अंजना सेंगर द्वारा सृजित गीत ‘हमारे राम आएंगे’ के वीडियो एलबम का लोकार्पण किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह ने आज उत्तर प्रदेश सदन ‘त्रिवेणी’ दिल्ली के कांफ्रेंस हाल में सुप्रसिद्ध कवियित्री, लेखिका एवं साहित्य सेवी डा अंजना सिंह सेंगर द्वारा सृजित गीत हमारे राम आयेंगे पर आधारित वीडियो एलबम का लोकार्पण किया। उन्होंने एलबम की सफलता की कामना की और यह गीत जन-जन के कंठ में गुंजायमान हो व प्रेरणाश्रोत भी बने, ऐसे शुभकामनाएं भी दीं।

परिवहन मंत्री ने डॉ अंजना सेंगर द्वारा सृजित गीत 'हमारे राम आएंगे' के वीडियो एलबम का लोकार्पण किया

परिवहन मंत्री ने गीत की सराहना करते हुए कहा कि डा अंजना सिंह द्वारा सृजित इस गीत में भारत के जन-जन का आह्लाद और भाव, शब्दों में पिरो दिया गया है।

👉यूपी कैबिनेट का किसानों को तोहफा, गन्ना मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ोतरी को दी मंजूरी

इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने अंजना सिंह को भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के विग्रह की एक प्रतिकृति भी भेंट की।

भक्ति, भाव और श्रीरामलला की अयोध्या वापसी से उपजे आह्लाद की आध्यात्मिक भावभूमि पर रचित इस गीत की सृजनकार डा अंजना सिंह सेंगर हैं। प्रसिद्ध गायक जुबिन गर्ग ने इस गीत को स्वर दिया है और अविनाश पाठक द्वारा इसे संगीतबद्ध किया गया है।

परिवहन मंत्री ने डॉ अंजना सेंगर द्वारा सृजित गीत 'हमारे राम आएंगे' के वीडियो एलबम का लोकार्पण किया

लोकार्पण के अवसर पर गीत की रचनाकार डा अंजना सिंह सेंगर ने बताया कि यह गीत वस्तुतः विगत 22 जनवरी, 2021 को राम मंदिर निर्माण की घोषणा के समय ही लिखा गया था, और यह ईश्वर की इच्छा और नियति ही है कि यह गीत प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर लोकार्पित हो रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

आज का राशिफल: 22 नवंबर 2024

मेष राशि: आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों से जुड़कर नाम कमाने के ...