अछल्दा/औरैया। जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर बीती रात तेज रफ्तार कार आगे आ जा रहे ट्रक में जा घुसी, जिससे कार सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे यूपीडा एवं अछल्दा थाना पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु रिम्स सैंफई भिजवाया।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चित्रकूट निवासी निर्मल जैन, सचिन जैन, पवन जैन, सौरभ जैन, गौतम जैन, अरविंद जैन, गगन जैन शनिवार की देर शाम कार से मैनपुरी जिले के नवीगंज में अपने गुरु से मिलने को निकले थे। श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार कार देर रात बुंदेलखंड एक्सप्रेस के किलोमीटर संख्या 269 के पास पहुंची थीं तभी आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी।
👉 चार दिन से लापता युवक का शव जंगल में पेड़ पर लटका मिला, पुलिस मामले की जांच में जुटी
जिससे कार में सवार सभी सात श्रद्धालु घायल हो गये। घायल की जानकारी एक्सप्रेस वे के कन्ट्रोल रूम में मिलते ही यूपीडा के एएसओ कल्लू सिंह व अछल्दा के थाना प्रभारी भूपेन्द्र राठी ने मौके पर पहुंचकर यूपीडा की एम्बुलेंस से सभी घायलों को सैफई भेज दिया। वहीं क्षतिग्रस्त कार को सुरक्षित स्थान पर खड़ा कर दिया गया।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन