Breaking News

Teacher को एसडीएम ने पीटा, वीडियो वायरल

रायबरेली। पीएम की रैली को लेकर बसो के ठहराव के बाबत जगह समतल करा रहे एसडीएम डलमऊ जीतलाल सैनी से भूमि के बाबत पूछना एक प्राइमरी अध्यापक Teacher को महंगा पडा गया।

Mountains में भारी बर्फबारी, मैदानों में ठंड बढ़ी

Teacher की थप्पडो से पिटाई

एसडीएम ने पूछताछ कर रहे अध्यापक Teacher की थप्पडो से पिटाई कर दी।अध्यापक की माने तो उस जमीन का मुकदमा चल रहा है।विवादित भूमि पर 20 पिलर लगे थे।बैरीकेटिंग थी,करीब 10 हजार ईंटा लगा था।सभी सामान प्रसासन ने हटा दिया है।वहीं वास्तविकता यह भी है कि उक्त भूमि ऐहार ग्रामसभा की सरकारी भूमि है।विवादित भूमि रेलकोच कारखाने के पास सडक के किनारे स्थित है।प्राइमरी अध्यापक ओमप्रकास बहरामपुर मे मास्टर है।पूरे बलवंत ऐहार का निवासी बताया जाता है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...