Breaking News

पाकिस्तान के साथ अभी भी हो रहा कुछ व्यापार, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

सरकार ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तान के साथ अभी भी जलमार्ग और हवाई मार्ग से थोड़ा व्यापार हो रहा है, लेकिन सीमा से दोनों देशों के बीच व्यापार पूरी तरह से बंद है। सरकार ने ये भी कहा कि ये व्यापार पाकिस्तान ने एकपक्षीय तरीके से भारत के साथ व्यापार बंद किया है। वाणिज्य और उद्योग केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को लोकसभा में ये जानकारी दी।

लोकसभा में केंद्रीय राज्यमंत्री ने दी जानकारी
अनुप्रिया पटेल ने कहा यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी है कि वह भारतीय उत्पादों को सेंट्रल एशिया के देशों तक जाने के लिए अपने क्षेत्र से रास्ता दे। पटेल ने कहा इससे पहले पाकिस्तान के साथ व्यापार अटारी-वाघा बॉर्डर और कराची पोर्ट के द्वारा होता था। अब जमीन के रास्ते कोई व्यापार नहीं हो रहा है और सिर्फ जलमार्ग और हवाई मार्ग के रास्ते ही कुछ व्यापार हो रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट, इनलैंड कंटेंडर डिपो, तुगलकाबाद, मुंद्रा एसईजेड, एयर कार्गो कॉम्पलेक्स मुंबई और एयर कार्गो कॉम्पलेक्स हैदराबाद और अन्य अन्य के माध्यम से पाकिस्तान से व्यापार हो रहा है।

पाकिस्तान ने एकतरफा तरीके से रोका व्यापार
पटेल ने कहा हमने पाकिस्तान के साथ व्यापार नहीं रोका है और पाकिस्तान की तरफ से ऐसा किया गया है। साल 2019 में जब जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाया गया तो पाकिस्तान ने भारत के हाई कमिश्नर को वापस भेज दिया था और द्विपक्षीय व्यापार को रद्द कर दिया था। भारत ने अभी भी पाकिस्तान के साथ सामान्य रिश्ते रखने की कोशिश की है। अब यह इस्लामाबाद पर है कि वे आतंकवाद खत्म करके बातचीत का माहौल बनाए।

About News Desk (P)

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...