दिबियापुर/औरैया। शिक्षक एमलसी चुनाव में मिली हार के मंथन व संगठन के विस्तार व सदस्यता अभियान हेतु पुरानी पेंशन हेतु संघर्ष कर रहे कर्मचारियों के संगठन अटेवा की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में संगठन के सदस्यों की सहमति से कार्यकरिणी में विभाग के अनुसार अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी। शनिवार को दिबियापुर बीआरसी पर आयोजित बैठक में अटेवा जिलाध्यक्ष अमन यादव की अध्यक्षता में तमाम पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
बैठक में जिलाध्यक्ष अमन यादव ने कहा कि इस बार संगठन की ओर से लड़ाए गए एमलसी प्रत्याशियों को कर्मचारियों का अपेक्षित योगदान नहीं मिला जबकि पुरानी पेंशन इस वक़्त की ज्वलन्त और महत्वपूर्ण माँग है। सड़क से लेकर सदन तक अपनी माँग मजबूत रखने के लिए अपने प्रतिनिधि होना जरूरी हैं। उन्होंने कहा इस वजह से सभी विभागों के कर्मचारियों को संगठन में जिम्मेदारी लेना चाहिए। इस मौके पर अखिलेश दुबे को राजकीय माध्यमिक का प्रभारी बनाया गया। बैठक में संगठन की समीक्षा की गई व सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी की गई।
इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, जिला मंत्री अमित बिसरिया, जिला सोसल मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार, ब्लाक अध्यक्ष आशुतोष शुक्ल, ब्लाक अध्यक्ष अजय पाल रामेन्द्र, गौरव सक्सेना, महेश, ज्ञान प्रकाश, महेश यादव हर्ष पांडेय, अखिलेश सक्सेना, विकान्त, बिसाल, प्रदीप शुक्ल, राजत द्विवेदी, रूपेंद्र कुमार, विशाल गौतम, शिवम अग्रवाल, रजनीश कुमार, साहिब सिंह, अनिकेत गौतम, हरेंद्र यादव ,सीमा व नेहा, अलका यादव आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर