Breaking News

टीएमयू डेंटल कॉलेज के फेस्ट ग्रेविटास का शुभारम्भ

• तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर का 10 दिनी फेस्ट-ग्रेविटास-2.0

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के 10 दिनी फेस्ट- ग्रेविटास-2.0 का गुब्बारे उड़ाकार, रंग-बिरंगी आतिशबाजी, मशाल के संग मार्च पास्ट के बीच पवेलियन में भव्य शुभारम्भ हुआ। इस फेस्ट के तहत कल्चरल और स्पोर्ट्स इवेंट्स होंगी।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार डॉ आदित्य शर्मा, डीन एकेडमिक्स प्रो मंजुला जैन, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एसके जैन, डेंटल कॉलेज की डायरेक्टर गवर्नेंस डॉ नीलिमा जैन, डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनीष गोयल आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। सभी मेहमानों ने ग्रेविटास-2.0 के पोस्टर और ट्राफी का अनावरण भी किया। ट्राफी की ख़ास बात यह है कि इसे डेंटल कॉलेज के स्टुडेंट्स ने ही तैयार किया है।

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में 32 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया

इस रंगारंग कार्यक्रम में बीडीएस, एमडीएस, इंटर्न्स, फैकल्टीज़ की भी उपस्थिति रही। उल्लेखनीय है ग्रेविटास-2.0 में कल्चरल इवेंट्स के तहत फेस पेंटिंग, फ्लैश मॉव, सिंगिंग, डांसिंग, अंत्याक्षरी, स्टैंडअप कॉमेडी, मॉक प्रेस, पेंटिंग, स्केटिंग, मेंहदी, ट्रेजर हंट, सोप कार्विंग, फ्रूट कार्विंग, कूकिंग विदआउट फ्लेम, रंगोली, रील मेकिंग, सब्जेक्ट रीलेटिड म्यूजिक आदि की प्रतियोगिताएं होंगी।

स्पोर्ट्स के तहत आउटडोर स्पोट्र्स में क्रिकेट, खो-खो, ट्रैक इवेंट, फन गेम्स, जबकि इंडोर स्पोर्ट्स के तहत बास्केटबाल, वालीबॉल, बैडमिंटन, टेबिल-टेनिस, चेस, बॉक्स क्रिकेट आदि की प्रतियोगिताओं में स्टुडेंट्स अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। ग्रेविटास-2.0 का शुभारम्भ प्रिंसिपल डॉ मनीष गोयल ने मशाल जलाकर किया। पीजी फर्स्ट ईयर के छात्र डॉ शुभम ने मशाल को लेकर आगे-आगे चले। बीडीएस के छात्रों ने मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट को पीजी स्टुडेंट्स ने लीड किया।

भाजपा पर हमलावर हुए राहुल कहा- देश व प्रदेश का हाल बुरा,लीक हो रहे पर्चे

बीडीएस इंटर्न्स के बाद बीडीएस फाइनल से लेकर फर्स्ट ईयर तक के छात्र शामिल हुए। मार्च पास्ट के बाद सभी छात्र अपने-अपने बैच के ध्वज के संग एकत्रित हुए। मार्च पास्ट में बीडीएस फर्स्ट ईयर के स्टुडेंट्स ऑरेंन्ज, सेकेंड ईयर के येलो, थर्ड ईयर के रेड, फोर्थ ईयर के ब्लू, इंटर्न्स ग्रीन और पीजी स्टुडेंट्स ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहने हुए थे।

कार्यक्रम में वाइस प्रिंसिपल डॉ अंकिता जैन, डॉ उपेन्द्र मलिक, डॉ प्रदीप तांगडे, डॉ विकास सिंह, डॉ नन्दकिशोर डी, डॉ रोहित शर्मा, डॉ अभिनय अग्रवाल, डॉ शलभ मेहरोत्रा, डॉ शलभ कुमार, डॉ अनुषका जैन आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...