Breaking News

चौहान समाज के लोगों ने देश को सम्राट दिया : अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मऊ में आयोजित सम्राट पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chauhan) जनस्वाभिमान रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि चौहान समाज से समाजवादियों का पुराना रिश्ता है। पृथ्वीराज चौहान जिस रास्ते से दिल्ली गये थे आज भी कन्नौज में उस सड़क का नाम समाजवादियों ने नहीं बदला। चौहान समाज के लोगों ने देश को सम्राट दिया लेकिन दिल्ली में आज वो गरीब हैं। जो आर्थिक और सामाजिक सम्मान चौहान समाज के लोगों को मिलना चाहिए था वो नही मिल पाया है,उसे समाजवादी दिलाने का काम करेंगे।

Prithviraj Chauhan का पहला स्मारक कन्नौज में

पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार आने पर देश की जो सबसे बड़ी सड़क बन रही है उस पर पहला स्मारक पृथ्वीराज चौहान का कन्नौज में बनेगा। दूसरा स्मारक चौहान समाज के संयोजक संजय चौहान के सुझाव पर बनाया जाएगा। चौहान समाज को जगाने में ऐसे आयोजन बेहद महत्वपूर्ण हैं। इससे चौहान समाज में जोश और उत्साह बढ़ेगा।

Chauhan Samaj gave emperor to the country

चौहान समाज के कितने लोगों को मिली नौकरी

श्री यादव ने कहा कि चुनाव परिणाम यह बता रहे है कि जनता भाजपा को पसंद नहीं कर रही है। भोली-भाली जनता 15-15 लाख रूपये का इंतजार करके थक चुकी है। केन्द्र की भाजपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में बेरोजगारी बढ़ी है, छात्रो-नौजवानों के सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है। चौहान समाज में कितने लोगों को भाजपा सरकार में नौकरी मिली? इसका जवाब सामने आना चाहिये।

किसानों के जरूरत की हर वस्तु को भाजपा सरकार ने मंहगा

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया है। किसानों को धान की सही कीमत नहीं मिली। आलू किसान आत्महत्या कर रहा है। गन्ना किसानों का भुगतान नहीं हो रहा है। किसानों के जरूरत की हर वस्तु को भाजपा सरकार ने मंहगा कर दिया है। किसान नोटबंदी से परेशान है। व्यापारी नोटबंदी-जीएसटी से बर्बाद हो गया है। समाजवादी लोग लोकसभा चुनाव में जीत के बाद रास्ता निकालेंगे कि कैसे जीएसटी के सरलीकरण से फायदा हो।

Chauhan Samaj gave emperor to the country

समाजवादी सरकार में हुए कामों का उद्घाटन

श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में लागू की गयी विकास की सभी योजनाओं को भाजपा ने बंद कर दिया। प्रधानमंत्री समाजवादी सरकार में हुए कामों का उद्घाटन कर नाम कमा रहे हैं। शहीद मंगल पाण्डेय की धरती बलिया तक जाने वाली सबसे बड़ी सड़क को भाजपा सरकार ने रोक दिया है।

भाई को भाई से लड़ाने की साजिश

श्री यादव ने कहा कि भाजपा आबादी में ज्यादा लोगों को कम नौकरी दे रही है,यह साजिश है। यह साजिश भाई को भाई से लड़ाने की है। जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी होने चाहिए। केवल पिछड़ों की गिनती न हो। गिनती कर सबकों आबादी के हिसाब से सम्मान दिया जाय। आने वाले चुनाव में समाजवादी नीतियां ही प्रत्येक समाज के लोगों को आगे ले जाएंगी। जब तक बड़े काम नहीं होंगे देश आगे नहीं जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

उपचुनाव: असम, गुजरात और बंगाल में शनिवार को होगी मतगणना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

गुवाहाटी/अहमदाबाद/कोलकाता: असम, गुजरात और पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा उपचुनावों के लिए शनिवार को मतगणना होगी। ...