Breaking News

सांसद रवि किशन ने संगीतकार धनंजय मिश्र के निधन पर जताया शोक

गोरखपुर। भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में संगीतकार के रूप में अपनी विशेष पहचान रखने वाले धनंजय मिश्रा का 45 वर्ष की अल्प आयु में निधन होने की खबर से फ़िल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गयी, उन्होंने मुंबई में अंतिम सांस ली।

सांसद रवि किशन ने धनंजय मिश्रा की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, “मैं एक सांसद होने के साथ-साथ कलाकार भी हूं और कलाकारों का सम्मान हमारे लिए सर्वोपरि है। धनंजय मिश्रा ने कई फिल्मों में मेरे लिए संगीत दिया था, आज उनकी आकस्मिक मृत्यु से मुझे गहरा आघात पहुंचा है। मैं उनके साथ बिताए हुए अविस्मरणीय पल को कभी भी भूल नहीं सकता।”

सांसद ने आगे कहा कि वह हंसमुख स्वभाव और व्यक्तित्व के धनी थे। उनकी आकस्मिक मृत्यु ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। उनकी मृत्यु से भोजपुरी फिल्म जगत को बहुत बड़ा आघात पहुंचा है। मैं भोलेनाथ से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Samar Saleel

Check Also

ब्रजभाषा फिल्मों में एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव का जलवा, फर्स्ट लुक आउट

मुंबई। ब्रजभाषा फिल्मों में इन दिनों एक्शन हीरो कृष्णा लाल यादव (Krishna Lal Yadav) के ...