Breaking News

टी सीरीज द्वारा प्रस्तुत नया गाना ‘दिल से दिल तक’ फेम लक्ष्य कपूर और रोशनी वालिया ‘दिल पागल’ गाना आज रिलीज़

फेमस सिंगर लक्ष्य कपूर (Lakshya Kapoor) को फिल्म ‘बवाल’ के फेमस सोंग दिल से दिल तक के लिये जाना जाता है भूषण कुमार द्वार निर्मित दिल पागल एक दिल को छू जानेवाला सॉन्ग है और इस गाने मे आपको लक्ष्य कपूर और रोशनी वालीया (Roshni Walia) की खुबसुरत केमिस्ट्री देखने मिलेगी और दो दोस्तो के बीच खुबसुरत प्यार भी नज़र आएगा।

👉रिदम वाघोलिकर ने मराठी भाषा दिवस पर एक खास संदेश साझा किया

👉अहा स्टूडियो और ऐप्लॉज़ एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं भारत रत्न से सम्मानित पीवी नरसिम्हा राव की बायोपिक सीरीज ‘हाफ लायन’

लक्ष्य कपूर ने अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहते हैं कि, मैं इस गाने को दुनिया भर के दर्शकों के समक्ष पेश करने के लिये बेहद उत्साहित हूं, यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है, और यह गाना लोगो को पसंद आयेगा क्योंकि इस मे दोस्ती मे जो प्यार होता है वह दिखाया गया है।

👉फिल्म दुकान के ट्रेलर लॉन्च पर उर्वशी रौतेला और डॉ संदीप रेड्डी वांगा साथ नजर आए

रोशनी वालिया कहती हैं, इस प्रोजेक्ट पर काम करना एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है। लक्ष्य और मेरे बीच की केमिस्ट्री स्क्रीन पर खूबसूरती से दिखाई गई है, और मुझे उम्मीद है कि दर्शक ‘दिल पागल’ में व्यक्त की गई हार्दिक भावनाओं का आनंद लेंगे।

लक्ष्य कपूर द्वारा गाया गया यह गाना टी-सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत किया गया है और ‘दिल पागल’ टी-सीरीज़ यूट्यूब चैनल पर अब उपलब्ध है।

👉ट्रेंडिंग तस्वीरें: तनीषा मुखर्जी की शानदार गुलाबी पोशाक, जो जीत लेगी आपका दिल 

About Samar Saleel

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...