Breaking News

किसी काम से बिधूना की ओर जा रहे पंचायत सहायक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बेला-बिधूना मार्ग के कसहरी मोड़ पर हुई दुर्घटना, चालक वाहन समेत मौके से फरार

बिधूना/औरैया। तहसील के थाना बेला क्षेत्र में बिधूना बेला मार्ग के कसहरी मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी। अपने गांव बर्रूकुलासर में पंचायत सहायक के पद पर तैनात युवक किसी काम से अपने घर से बिधूना की ओर जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

👉  खण्ड शिक्षा अधिकारी बिधूना रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार, विजिलेंस की टीम ने रूपए लेते रंगे हाथों पकड़ा

किसी काम से बिधूना की ओर जा रहे पंचायत सहायक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार थाना बेला क्षेत्र के गांव बर्रूकुलासर निवासी सुरजीत (25 वर्ष) पुत्र श्रीकृष्ण अपने ही गांव में पंचायत सहायक के पद पर तैनात था। सुरजीत शुक्रवार की शाम करीब 4:30 बजे अपनी बाइक से किसी काम से बेला से बिधूना की ओर जा रहा था। उसकी बाइक बेला बिधूना मार्ग पर कसहरी मोड़ के पास पहुंची ही थी कि तभी अज्ञात वाहन बाइक में टक्कर मार कर मौके से भाग गया।

किसी काम से बिधूना की ओर जा रहे पंचायत सहायक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

टक्कर लगने से सुरजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना बेला पुलिस ने गंभीर हालत में घायल सुरजीत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिधूना में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही रोते बिलखते परिजन भी अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

किसी काम से बिधूना की ओर जा रहे पंचायत सहायक की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी फुटेज आदि को देखकर टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है। उन्होने कहा कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

‘हमारे पास अमेरिका में दायर चार्जशीट’, अदाणी मामले में चंद्रबाबू नायडू का बयान; कही यह बात

अमरावती। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को बताया कि उनके पास पिछली ...