Breaking News

मैनपुरी में भाजपा ने बुलाए सीएम मोहन यादव, सभा स्थल पर दिखीं इतनी खाली कुर्सियां; आयोजन हुआ रद्द

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह के समर्थन में नामांकन सभा को संबोधित करने के लिए आयोजित सभा में खाली कुर्सियों ने नेताओं को चौंका दिया। ये हाल देख मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का सभा को कैंसिल कर दिया गया। वे मैनपुरी आए जरूर लेकिन सिर्फ चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सबसे पहले तो कहा कि विलंब से आने के लिए क्षमा मांगता हूं। फिर कहा कि ‘मैं राम और कृष्ण की धरती से बोल रहा हूं, रामसेतु और द्वारिका राम और कृष्ण की गवाही दे रही है। दोनों ने सच्चाई की लड़ाई लड़ी, धर्म की लड़ाई लड़ी। दोनों ने कष्टों में आशा का सूर्य का उगाया, इसीलिए सनातन धर्म की जय जयकार है।’ सीएम मोहन यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लूट फरेब से मानवता कराह रही थी, लेकिन भाजपा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश बदला है। यादव हमेशा से अन्याय और अधर्म से लड़ता रहा है

About News Desk (P)

Check Also

‘तीनों दल मिलकर तय करेंगे अगला मुख्यमंत्री, अजित पवार भी बन सकते हैं CM’, छगन भुजबल का बयान

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता छगन भुजबल ने कहा कि सभी तीनों दल ...