Breaking News

ऑनलाइन मीटिंग में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने पर होगा मंथन

लखनऊ। प्रदेश में नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) वन डिस्ट्रिक्ट, वन इन्क्युबेर की पहल कर रहा है। इसके लिए कुलपति प्रो जेपी पांडेय के निर्देशन में इनोवेशन हब की अगुवाई में संबद्ध संस्थानों में 300 इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित किया जा रहा है।

प्रवासियों की बात करते-करते चीन से भारत-जापान की तुलना करने लगे राष्ट्रपति बाइडन, दे दिया अटपटा बयान

ऑनलाइन मीटिंग में इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित करने पर होगा मंथन

इस क्रम में शुक्रवार को इनोवेशन हब के साथ कानपुर, लखनउ, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, झांसी, बरेली के करीब 150 संबद्ध संस्थानों के प्रतिनिधियों की ऑनलाइन मीटिंग होगी। मीटिंग में इन्क्यूबेशन सेंटर को स्थापित करने की रूपरेखा पर चचा की जाएगी। साथ ही इनोवेशन हब की ओर से सेंटर स्थापना में किये जाने वाले सहयोग के बारे में बताया जाएगा।

क्या कोविड-19 महामारी और बच्चों में मोटापे में सीधा संबंध? WHO की रिपोर्ट में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय से पूरे प्रदेश के साढ़े सात सौ से ज्यादा कॉलेज संबद्ध हैं। इन संस्थानों में इन्क्युबेशन सेंटर स्थापित होने से छात्रों के साथ ही स्थानीय लोगों का भी फायदा होगा। जो अपने आइडिया को इन सेंटर में स्टार्टअप के रूप में बदल सकेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...