Breaking News

अतिपिछड़ो को विकास की मुख्यधारा से जोड़े बिना नहीं मजबूत होगी समाजिक समरसता : मनोज पाण्डेय

रायबरेली। जनपद के जगतपुर क्षेत्र में समाजवादी समाजिक विजन एवं समरसता कार्यक्रम के तहत एक विशाल पिछड़ा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें हजारो की संख्या में लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी भईयाराम पटेल ने की। इस मौके पर बतौर अतिथि मौजूद रहे ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने उपस्थित जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए कहा कि अकेले समाजवादी पार्टी ही पिछड़ो के अधिकार एवं सम्मान की लड़ाई लड़ती है।

सपा ने पिछड़ो एवं अतिपिछड़ो को प्राथमिकता स्तर लाभ पहुंचाने

श्री पाण्डेय ने कहा कि पिछड़ों को समाज में सम्मान दिलाने व उनके अधिकारो की एक लम्बी लड़ाई नेता जी ने लड़ी है। जिसे पूरा करने का काम पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया जा रहा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में उन्होने पिछड़ो एवं अतिपिछड़ो को प्राथमिकता स्तर पर आवास एवं अन्य योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है। इसके साथ ही उन्हें समाजवादी पेंशन, किसान दुर्घटना बीमा योजना, 108, 102 स्वस्थ सेवाओं हेतु एम्बुलेंस,निःशुल्क दवा, निःशुल्क जांच, बेटियों को पढ़ने के लिये कन्या विद्या धन जैसी योजनाओं लाकर पिछड़ो सहित सभी को लाभ देने का काम किया।

अखिलेश यादव ने योजनाओंको मूर्त रूप देने का काम

मनोज पाण्डेय ने कहा कि समाजवादी पार्टी सबको साथ लेकर चलती है जबकि कुछ लोग ‘‘भेद करो राज्य करो’’ के नारे पर काम करते है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिले के प्रभारी भईयाराम पटेल ने कहा कि डा0 लोहिया ने जहां सभी पिछड़ो को इकठ्ठा कर एक मजबूत सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी थी और पिछडो को उनके अधिकारो के प्रति जागरूक किया था। आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जमीन पर योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम कर रहे है।

सपा मजबूती से उनके हक की लड़ाई

भईयाराम पटेल ने कहा कि आज इन सुविधाओ की सबसे बड़ी आवश्यकता गरीब पिछड़ो एवं दलितो को है। विडम्बना ये है कि गैर सपा सरकार में इन्हे सबसे ज्यादा हासिये में रखा जाता है। श्री पटेल ने समाजवादी सरकार में लायी गयी जनहित की योजनाओ में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि असंगठित होने के कारण छोटी-छोटी पिछड़ी जाति के लोग अपने सम्मान एवं अधिकार की लड़ाई नही लड़ पाते थे। परन्तु समाजवादी पार्टी मजबूती से उनके हक की लड़ाई लड़ रही है।

100 कार्यक्रताओं को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित

इस अवसर पर चाहार विधायक मनोज पांडेय व प्रभारी भईयाराम पटेल द्वारा अति पिछड़े वर्ग के सौ कार्यक्रताओं को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के प्रमुख रूप से जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र नाथ पाण्डेय, सपा जिला उपाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख शिवेन्द्र यादव, प्रधान गंगा विष्णु पटेल, प्रधान पितम्ब्बर पटेल, रामधनी मौर्या, देशराज यादव, बब्लू लोध, जि0पं0 सदस्य राधे पासी, प्रधान जुगुन यादव, प्रधान धनराज यादव आदि ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रधान, पूर्व प्रधान, बीडीसी सदस्य व हजारो की संख्या मे लोग उपस्थित रहे है।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...