Breaking News

बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी दूसरे दौर में, 40 मिनट में मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं स्वियातेक

भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया मैथ्यू एबडेन की दूसरी वरीय जोड़ी ने रविवार को यहां पहले दौर के कड़े मुकाबले में ऑरलैंडो लूज और मार्सेलो जोरमैन की ब्राजील की जोड़ी को हराकर फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जगह पक्की की। बोपन्ना और एबडेन की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन जोड़ी को ब्राजील की जोड़ी के खिलाफ 7-5, 4-6, 6-4 से जीत दर्ज करने के लिए दो घंटे और सात मिनट तक संघर्ष करना पड़ा।

गत चैंपियन ईगा स्वियातेक ने अनास्तिया पोतापोवा के खिलाफ बेहद एकतरफा जीत के साथ फ्रेंच ओपन के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।स्वियातेक ने पोतापोवा को सिर्फ 40 मिनट में 6-0, 6-0 से सीधे सेटों में हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। स्वियातेक ने पूरे मुकाबले के दौरान एक भी गेम नहीं गंवाना पड़ा।

पोतापोवा ने पहले ही मैच प्वाइंट पर फोरहैंड शॉट नेट पर मारकर मुकाबला स्वियातेक की झोली में डाल दिया। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी स्वियातेक ने कहा, ‘मैं बेहद एकाग्र थी। मुकाबला काफी तेजी से खत्म हो गया, यह काफी अजीब था।’ स्वियातेक की नजरें रोलां गैरो पर लगातार तीसरे और कुल चौथे फ्रेंच ओपन खिताब पर टिकी हैं।

About News Desk (P)

Check Also

IND vs AUS: पर्थ में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, तेज गेंदबाज को पहली बार प्लेइंग-11 में मिली जगह

IND vs AUS: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच का आज यानी ...