Breaking News

“डायल यूपी 100” अपराधियों पर डंडा या वसूली का हाइटेक फंडा

लखनऊ- सूबे का सरदार बदलते ऐसे कयास लगाए जा रहे थे अब ख़ाकी पर लगाम लगेगी व वसूली जैसी लांछनो से वंचित रहेगी परंतु पिछली समाजवादी सरकार की तरह योगी राज मे भी यूपी पुलिस का यह खेल अभी भी नहीं रुक रहा है। हालांकि सीएम आदित्यनाथ योगी हर तरीके से यूपी मे परिवर्तन लाने की जुगत मे लगे है ।परंतु नतीजा कुछ  विशेष नहीं दिख रहा  है  ।
अभी राजधानी मे वसूली का ताज़ा मामला देखने को मिला जहां वीडियो में कैद हुआ डॉयल ‘यूपी 100 UP’ की इनोवा (यूपी 32 डीजी 0498) पर तैनात सिपाही की वसूली का खेल । सिपाही खुलेआम नो एंट्री के चलते रोड किनारे खड़े ट्रक चालक से पैसे मांग रहा है। इस पूरे मामले का ट्रक चालक ने विडियो बना कर वायरल कर दिया है । वीडियो में दिख रहा स्थान जानकीपुरम इलाके का लग रहा है क्योकि यहां दिख रहे बोर्ड पर आर्यन रेस्टोरेंट एंड बैंक्वेट जानकीपुरम लिखा नजर आ रहा है। हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस मामले में जिम्मेदार कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। सूत्रों की मानें तो वसूली करने वाले सिपाहियों ने रेट फिक्स कर रखे हैं। इनमें भारी लोडेड ट्रकों से 100 से लेकर 500 रुपये, ट्रैक्टर से 50 रुपये और छोटा हाथी या लोडर से 20 से 100 रुपये तक वसूले जाते हैं। वसूली का यह खेल शाम होते ही शहर के ग्रामीण इलाकों में भी शुरू हो जाता है इससे भयंकर जाम की भी स्थिति बन जाती है।
आइए बताते है विडियो मे हुई बातचित के कुछ अंश
वीडियो में जब ट्रक ड्राईवर ने कहा कि यह शहर नहीं है तो सिपाही बोला यह शहर नहीं तो क्या है। तुम लगता है बाहर के हो इसलिए तुम्हे नहीं पता। जब ड्राईवर ने कहा कि ट्रैक्टर वाले तो केवल 50 रुपये देकर ही जाते हैं मैं भी पचास रुपये दे रहा हूं। तो सिपाही ने कहा पचास रुपये तो इधर से गुजरने वाला हर ट्रैक्टर चालक देकर जाता है इतना तुमसे कैसे ले लूं। सिपाही ने यह भी कहा कि तुम अपना वाहन नो एंट्री में तो ले जा नहीं सकते तो क्या अपने सिर के ऊपर से लेकर जाओगे। हालांकि इस दौरान शातिर ड्राईवर ने सिपाही के साथ हो रही डीलिंग का वीडियो बनाकर वॉयरल कर दिया।

 

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...