कश्मीर में आतंकियों से हुई मुठभेड में नौ गोलिया लगने से गंभीर रूप से घायल हुए सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता एम्स ट्रॉमा सेंटर से डिस्चार्ज हो गए हैं। श्री चीता को 14 फरवरी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था।एम्स ट्रॉमा सेंटर के चीफ अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था तब चेतन चीता के शरीर में कई गंभीर चोटें थीं। उनके शरीर से खून बह रहा था। दोनों हाथों में फ्रेक्चर था, चेहरे में कई चोट थी और दाई आंख पर बुलेट इंजरी थी।
चीता का इलाज करने वाले डॉ अमित गुप्ता ने बताया कि उनके ब्रेन में इंजरी थी इसलिए उनके सिर का ऑपरेशन किया गया है। ये ऑपरेशन 15 फरवरी को किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी सीधी आंख की आईबॉल में भी बुलेट इंजरी थी। इसकी वजह से उनकी आईबॉल में छेद था और उसका भी ऑपरेशन किया गया।