Breaking News

मानसून आने से पहले ही अपने कलेक्शन में शामिल करें ऐसे कपड़े

मई-जून की भीषण गर्मी के बाद कई जगह हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। जिस गर्मी में पारा 50 के पार जा रहा था, अब उसमें गिरावट आने से लोगों ने चैन की सांस ली है। बारिश का मौसम अपने साथ यहां गर्मी से राहत लेके आता है, वहीं कई तरह के स्किन संबंधी परेशानियां भी लेकर आता है। ऐसे में बारिश का मौसम शुरू होते ही लोगों को ये चिंता सताती रहती है कि वो कैसे कपड़े पहनें, जिससे उन्हें परेशानी न हो।

अगर आप बारिश के मौसम में ध्यान से कपड़े नहीं पहनेंगे तो रैशेज जैसी गंभीर संस्या भी सामने आ सकती है। इसके अलावा ये मौसम घूमने का भी होता है, ऐसे में स्टाइलिश दिखना भी जरूरी होता है। अगर आप बारिश के मौसम में भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं और नहीं चाहते कि आपकी त्वचा पर किसी तरह की परेशानी हो तो अपने बारिश के लिए खरीदारी करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें।

टाइट कपड़ों से रहें दूर

इस मौसम में कभी टाइट कपड़े तो बिल्कुल न पहनें। ध्यान रखें कि अगर आप ज्यादा टाइट कपड़े पहनेंगे तो ये शरीर पर खुजली की परेशानी पैदा कर सकते हैं। जब बारिश होती है, तो टाइट कपड़े आपके शरीर में चिपकने लगेंगे, जो देखने में भी अजीब लगता है और इससे कई स्किन संबंधी परेशानियां भी जन्म लेती हैं।

फैब्रिक का रखें ध्यान

गर्मी के इस मौसम में कपड़े पहनते वक्त उसके फैब्रिक का जरूर ध्यान रखें। बारिश में ऐसे फैब्रिक के ही कपड़े पहनें जो पसीना आने पर शरीर से चिपकें नहीं। खासतौर पर नायलॉन के कपड़े इस मौसम में काफी फायदा पहुंचाएंगे। इसके साथ ही आप चाहें तो शिफॉन फैब्रिक के भी कपड़े इस मौसम में कैरी कर सकते हैं।

स्किन फिट जींस की जगह पहनें लूज फिट जींस

गर्मी और सर्दी के मौसम में स्किन फिट जींस कैरी करना पसंद करते हैं, लेकिन बारिश में जींस पहनना दिक्कत पैदा कर सकता है। कोशिश करें कि इस मौसम में लूज फिट लोअर ही पहनें। अगर जींस पहनना ज्यादा पसंद है तो भी स्किन टाइट जींस न पहनें।

पारदर्शी कपड़ों से रहें दूर

भले ही बारिश के मौसम में लोग हल्के कपड़े ही पहनना पसंद करते हैं लेकिन आप ध्यान रखें कि ये पारदर्शी न हों। पारदर्शी कपड़े पानी में भीगने के बाद भद्दे दिख सकते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

रजाई और कंबल से आ रही है सीलन की बदबू तो अपनाएं ये तरीके, बिना धूप दूर हो जाएगी दुर्गंध

सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाओं से बचने के लिए लोग ऊनी कपड़े और रजाई ...