Breaking News

पीपीपी माडल पर बनने वाले 12 बस स्टेशनों का कल होगा तकनीकी मूल्यांकन

लखनऊ। यूपी के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने आज जानकारी दी कि 12 बस स्टेशनों को पीपीपी माडल पर बनाये जाने के लिए 26 बिडे प्राप्त हुई हैं। 10 जुलाई को तकनीकी जांच हेतु प्रमुख सचिव की अध्यक्षता मे पीपी बीइसी के समक्ष तकनीकी मुल्यांकन के लिए रखा जायेगा।

पीपीपी माडल पर बनने वाले 12 बस स्टेशनों का कल होगा तकनीकी मूल्यांकन

परिवहन मंत्री ने बताया कि पीपीपी माडल पर बस स्टेशनों को निर्मित कराए जाने की प्रथम चरण की कार्रवाई में 23 बस स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 11 बस स्टेशनों के लिए लेटर आफ इन्टेंट जारी किये जा चुके है।

👉🏼मनरेगा योजना के सामग्री मद में 4 अरब 31 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश के लोगों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट जैसी सुविधा वाला बस स्टेशन मिलेगा। इन आत्याधुनिक बस स्टेशन पर शॉपिंग मॉल, पार्किंग, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, सेन्सर युक्त शौचालय जैसी सुविधाए मुहैया होगी। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम यात्रियांे को गुड फीलिंग के साथ उनके सुखद, आरामदायक यात्रा के लिए निरन्तर प्रयासरत है।

About Samar Saleel

Check Also

नया जिला बनने की अटकलों को लगा विराम, शासन ने कहा – ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

लखनऊ:  यूपी में नया जिला बनने की अटकलों को विराम लग गया है। शासन ने ...