Breaking News

दिग्गज भारतीय कारोबारी राम बक्सानी का यूएई में निधन, आईटीएल कॉसमॉस समूह के थे चेयरमैन

प्रमुख भारतीय व्यवसायी राम बक्सानी का 83 वर्ष की उम्र में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रविवार को निधन हो गया। यूएई में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने आईटीएल कॉसमॉस समूह के चेयरमैन के निधन पर शोक जताया है।

उन्होंने कहा, ‘‘उनके निधन से समुदाय ने एक मार्दर्शक, एक आदर्श और एक संरक्षक खो दिया है। बक्सानी ने यूएई में भारतीय समुदाय को गौरवान्वित किया है। वह उन भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे, जो यूएई को अपना घर कहते हैं।’’

बक्सानी के निधन की खबर सुनकर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। बक्सानी की मौत का कारण नहीं बताया गया है, लेकिन अपुष्ट रिपोर्टों के अनुसार वह अपने बाथरूम में गिर गए थे।

About News Desk (P)

Check Also

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा, 2024 में 66 अरब डॉलर की वृद्धि; RBI ने जारी किए आंकड़े

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रहा है। इस साल ...