Breaking News

‘पेरिस ओलंपिक में दम दिखाएंगे एथलीट’, भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों रूस के दौरे पर हैं और उन्होंने मॉस्को में मंगलवार को भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को मिली टी20 विश्व कप में जीत पर भी अपनी राय रखी, जबकि इस महीने के अंत में होने वाले पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। पेरिस ओलंपिक का आयोजन 26 जुलाई से होगा।

भारत ने जीता था टी20 विश्व कप
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 29 जून को बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टी20 विश्व कप का खिताब जीता था। इसके साथ ही भारत ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने का 11 साल का लंबा इंतजार समाप्त किया था। स्वदेश लौटने पर भारतीय टीम ने नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और प्रधानमंत्री ने टीम को मिली इस ऐतिहासिक सफलता के लिए बधाई दी थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, आपने भी हाल में टी20 विश्व कप में भारत को मिली जीत का जश्न मनाया होगा। मुझे विश्वास है कि आपको भी यहां रूस में भारतीय टीम की सफलता पर गर्व हुआ होगा। गर्व हो रहा था कि नहीं हो रहा था? विश्व कप को जीतने की असली कहानी, जीत की यात्रा भी है। आज का युवा और भारत आखिरी गेंद और आखिरी पल तक हार नहीं मानता। विजय उन्हीं के चरण में चूमती है, जो आखिरी तक लड़ते हैं। बीते साल में हमने अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में ऐतिहासिक प्रदर्शन किए हैं। इस बार पेरिस ओलंपिक में भी भारत की तरफ से एक शानदार टीम भेजी जा रही है। आप देखिएगा पूरी टीम, सारे एथलीट कैसे अपना दम दिखाएंगे। भारत की युवा शक्ति का यही आत्मविश्वास भारत की असली पूंजी है और यही युवा शक्ति भारत को 21वीं सदी की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का सबसे बड़ा सामर्थ्य दिखाती है।

भारत ने टोक्यो में जीते थे सात पदक
भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था और एक स्वर्ण सहित कुल सात पदक जीते थे। भारत का पदक जीतने के मामले में यह ओलंपिक का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। भारत को उम्मीद है कि इस बार भी एथलीट दमदार प्रदर्शन करेंगे और पदक की संख्या दोहरे अंक तक पहुंचाने में सफल रहेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का एलान, PAK के खिलाफ इतिहास रचने वाले खिलाड़ियों को मिला मौका

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 16 ...