Breaking News

दुनिया की कोई ताकत राम मंदिर का निर्माण नहीं रोक सकती : Giriraj Singh

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने से नहीं रोक सकती। उन्होंने कहा कि इस देश की पहचान भगवान राम से जुड़ी हुई है और जो लोग उन्हें धर्म के चश्मे से देखते हैं वह राष्ट्र के साथ अन्याय कर रहे हैं।

भगवान राम की पहचान हमारे देश से जुड़ी : Giriraj Singh

गिरिराज सिंह ने कहा कि भगवान राम की पहचान हमारे देश से जुड़ी है। इसलिए मंदिर 200 फीसदी बनकर रहेगा चाहे संत 21 फरवरी को कूच करें या किसी और तारीख को। दुनिया की कोई भी ताकत राम मंदिर के निर्माण को नहीं रोक सकती।

स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने बुधवार को

ज्ञात होकि धर्मगुरु स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने बुधवार को कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की शुरुआत के लिये 21 फरवरी को अयोध्या में एक कार्यक्रम किया जाएगा। भले ही वहां इकट्ठा हुए लोगों को गोलियों का सामना करना पड़े। यह घोषणा केंद्र द्वारा उच्चतम न्यायालय में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल से जुडी अविवादित जमीन को उसके मूल भू-स्वामियों को वापस लौटाने के लिये दायर किये गए याचिका जाने के एक दिन बाद की गई।

About Samar Saleel

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...