Breaking News

ज्ञान यज्ञ ही युग धर्म- उमानंद शर्मा

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘बाबू युगराज सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल मलेसेमऊ गोमती नगर विस्तार लखनऊ’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पंo श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 414वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

ज्ञान यज्ञ ही युग धर्म- उमानंद शर्मा

उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रीय कार्यकर्ता अभिनेश कुमार वर्मा एवं रीना वर्मा ने अपनी पुत्री के उज्जवल भविष्य के लिए भेंट किया तथा सभी छात्र-छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को (हिन्दी) अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

👉🏼इच्छामृत्यु चाहने वालों के लिए बनी खास मशीन, बटन दबाते ही निकल जाएगी जान, जानें कैसे करती है काम

इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि “ज्ञान यज्ञ युग धर्म है।” संस्थान के उपप्रधानाचार्य डॉ शैलेन्द्र सिंह, ऊषा सिंह ने अपने विचार रखे संस्थान के प्राचार्य कमला यादव ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।

ज्ञान यज्ञ ही युग धर्म- उमानंद शर्मा

इस अवसर पर उमानंद शर्मा, देवेन्द्र सिंह, विजय, प्रो कमला यादव, ऊषा सिंह, रीना वर्मा, प्राची वर्मा एवं संस्थान के डॉ शैलेन्द्र सिंह, विभागाध्यक्ष चिकित्सकगण एवं छात्र-छात्रायें मौजूद थे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

डिप्टी सीएम ने लाभार्थियों को योजनाओं की दी कई सौगातें, खिले चेहरे

लखनऊ। रविवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ...