Breaking News

‘Kumkum Bhagya’ फेम जीशान खान इस हालत में बाथरोब पहनकर पहुंचे एयरपोर्ट, फिर कर दिया ये…

बॉलीवुड एक्टर्स की तरह टीवी एक्टर्स भी अब किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उनकी पॉपुलैरिटी भी किसी से कम नहीं है. हाल ही में टीवी एक्टर जीशान खान ने भी कुछ ऐसा किया कि वह सुर्खियों में आ गए हैं.

‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) के एक्टर जीशान (Zeeshan Khan) इन दिनों चर्चा में हैं. वह न सिर्फ एयरपोर्ट पर बाथरोब में दिखाई दिए बल्कि गोवा से मुंबई तक फ्लाइट में भी इसी गेटअप में रहे.

वीडियो में जीशान कहते हैं, “वह पहले ऐसे व्यक्ति होंगे जो बाथरोब में सफर करेगा लेकिन एयर इंडिया के कर्मचारी उन्हें ऐसा करने से रोक रहे हैं.” उन्होंने कहा कि जल्द ही उनका Vlog आ रहा है.

उनको इस अंदाज में जिसने देखा बस देखता रह गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह गोवा में सेट्स पर बाथरोब में थे और वहीं फैसला लिया कि ऐसे ही घर तक जाएंगे. उन्होंने यूट्यूब टीजर में लिखा है, उन्होंने मुझे फ्लाइट लेने से लगभग रोक ही दिया था. साथ ही लिखा है कि जल्द उनका Vlog आ रहा है.

 

About News Room lko

Check Also

‘हियर’ में दिखेगा डी-एजिंग तकनीक का कमाल, फिर से ‘फॉरेस्ट गम्प’ के निर्देशक संग टॉम हैंक्स मचाएंगे धूम

टॉम हैंक्स इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। अभिनेता एक बार फिर से ‘फॉरेस्ट ...