Breaking News

हरिद्वार में 27 जुलाई से दो अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, डीएम ने जारी किए आदेश

हरिद्वार:  हरिद्वार में 27 जुलाई से दो अगस्त तक एक से कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। कांवड़ यात्रा में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। डीएम धीरज सिंह ने कहा कि शहर में भीड़ बढ़ने लगी है इसलिए स्कूलों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र और कॉलेज भी बंद रहेंगे।

बता दें कि कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। शिवभक्त भी बड़ी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं। लेकिन आज से पंचक लगने के कारण कम लोग कांवड़ उठाएंगे। लेकिन पंचक खत्म होने के बाद 28 जुलाई से कांवड़ यात्रा फिर से जोर पकड़ेगी। माना जा रहा है कि पंचक के बाद अधिक भीड़ उमड़ेगी। ऐसे में रास्ते बंद होने के चलते स्कूल कॉलेजों तक पहुंचना मुश्किल होता है। इसलिए जिला प्रशास ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है।

About News Desk (P)

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...