लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 फरवरी को होने वाली कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के रोड शो पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका की रैलियों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
ममता यहां उत्तर प्रदेश आती है तो उनका स्वागत
एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों का आचार-विचार कितना भिन्न है ये इनकी गतिविधि को देखकर ही लग जाता है। 3 और 5 फरवरी को कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं देना विवाद पैदा करने का प्रयास है,लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे। हमने सभी को कुंभ आने का आमंत्रण दिया है,अगर ममता बनर्जी यहां उत्तर प्रदेश आती है तो उनका स्वागत किया जायेगा।
बंगाल में टीएमसी की उल्टी गिनती अब शुरू
सीएम योगी ने कहा कि जिस बंगाल ने लोगों में आजादी का जज्बा जगाने वाले रामकृष्ण परमहंस, विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे लोगों को दिया उस जमीन को TMC अपनी दमनकारी रणनीति से लहूलुहान कर रही है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हम ही जीतेंगे, क्योंकि बंगाल में टीएमसी की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। फिर चाहे कोई भी कितने महागठबंधन क्यों ना बना ले।