Breaking News

योजनाओं से हटेगा समाजवादी नाम

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार देर रात एक बजे तक मंत्रियों और अफसरों के साथ बैठक कर फैसला लिया कि सरकारी योजनाओं के नाम में से समाजवादी शब्द हटाकर मुख्यमंत्री शब्द जोड़ा जाएगा। इसके अलावा, जेवर में एयरपोर्ट बनाने और 14 अप्रैल से हर डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर्स पर 24 घंटे बिजली देने का फैसला भी लिया गया है।
– योगी ने मीटिंग में अफसरों से कहा कि 14 अप्रैल से सभी डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर्स में 24 घंटे बिजली अवेलेबल कराई जाए। तहसील और गांव में 18 घंटे बिजली दी जाए।
– अगले 100 दिनों में बिजली के 5 लाख नए कनेक्शन करने के आदेश दिए गए हैै।
एयरपोर्ट से सवंरेगा जेवर –
– वेस्ट यूपी में पिछले काफी समय से एयरपोर्ट की मांग होती रही है। मीटिंग में जेवर में एयरपोर्ट बनाने पर मंजूरी दे दी गई। जेवर नोएडा के पास है, जो केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा का संसदीय क्षेत्र है। यह होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह का विधानसभा क्षेत्र भी है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे मई तक पूरा होगा
– योगी ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के बचे काम को मई तक पूरा किए जाने के निर्देश भी दिया। सीएम ने कहा- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कंस्ट्रक्शन पर अमल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए किया जाए।
– नोएडा-ग्रेटर नोएडा के अहम योजनाओं पर योगी ने कहा, इनमें हो रही देरी की वजहों का पता लगाकर उन्हें दूर किया जाए। प्रोजेक्ट्स के पूरे होने में देरी होने से इकोनॉमी पर असर पड़ता है।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...