रायबरेली।लालगंज रायबरेली मार्ग पर टोल प्लाजा के निकट हुये भीषण हादसे मे बाइक सवार दो लोगो मे से एक की मौके पर ही मौत हुयी बतायी जाती है।वहीं उसका दूसरा साथी गम्भीर हालत मे लखनऊ ट्रामा सेंटर मे भर्ती है।यह सडक हादसा गुरूवार को दोपहर 12 बजे के करीब हुआ है।बताया जाता है कि वन विभाग लालगंज मे वन दरोगा के पद पर कार्यरत कमलेश बहादुर सिंह (55) अपने सहकर्मी वनरक्षक सत्येन्द्र कुमार (45) पुत्र श्रीकांत प्रसाद के साथ बाइक द्वारा रायबरेली से सरेनी पेड कटान की जांच मे जा रहे थे।
पेडों की कटान की जांच में जा रहे थे
तभी टोल प्लाजा के निकट सामने से आ रहे डीसीएम ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी जिससे सत्येन्द्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी।टक्कर मारने वाले डीसीएम को अटौरा चौकी पुलिस ने अपने कब्जे मे ले लिया है।वनकर्मी की मौत से जहां उनके परिवार मे मातम छा गया वहीं वन विभाग मे भी शोक की लहर दौड गयी है।सत्येन्द्र कुमार व कमलेश बहादुर अस्थायी रूप से रायबरेली मे निवास करते है।वनकर्मी की हादसे मे मौत की सूचना पाते ही रेंजर फिरोज खान भी सरकारी अस्पताल पहुंचें।रेंजर के द्वारा कोतवाली लालगंज पहुंचकर जरूरी कागजी कार्यवाही की गयी है।लालगंज पुलिस ने मृतक सत्येन्द्र कुमार के शव को पीएम के लिये भेज दिया है।मृतक सत्येन्द्र कुमार ग्राम बस्ती पो0 कमल सागर जिला मऊ का रहने वाला बताया जाता है।