Breaking News

ब्रिटेन में कोवीशील्ड का लगाना शुरू, 82 वर्षीय बुजुर्ग को दिया पहला डोज

ब्रिटेन में सोमवार से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका की साझेदारी में विकसित कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड को मंजूरी मिल गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले इसे 82 वर्षीय बुजुर्ग को कोवीशील्ड का टीका लगाया गया है.

ब्रायन पिंकर नाम का यह बुजुर्ग डायलेसिस के मरीज हैं. इन्हें ऑक्सफॉर्ड स्थित एक अस्पताल में कोविड-19 के खिलाफ देश में विकसित टीका लगाया गया.

आज से टीके का काम शुरू

कोवीशील्ड को ब्रिटेन की दवा नियामक संस्था ने 30 जनवरी को सीमित आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी. तब ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकाक के अनुसार 4 जनवरी से ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्?सीन को लगाने का काम शुरू हो जाएगा.

ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन काफी सस्ती है और इसे सामान्य फ्रिज में रखा जा सकता है. इस लगाना आसान है. ब्रिटेन ने पहले ही कोवीशील्ड के 10 करोड़ डोज का ऑर्डर दे रखा है. इसके साथ अमरीकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर के टीके को लाखों ब्रिटिश नागिरकों को अब तक लगाया जा चुका है.

About Aditya Jaiswal

Check Also

ईरान की वायु-रक्षा प्रणाली ने मार गिराईं इस्राइली मिसाइलें? ड्रोंस भी किए तबाह; 10 बिंदुओं में जानें

बीते दिनों ईरान ने इस्राइल पर मिसाइलों और ड्रोंस से हमला किया था। अब खबर ...