लखनऊ। राष्ट्रीय स्तर पर संगठनात्मक ढांचे में मजबूती लाने के लिये अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ ने कड़ा कदम उठाते हुये तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय कार्यकारिणी भंग कर दी है। महासंघ के अध्यक्ष कलीम भारतीय ने इस कदम को संगठनात्मक ढांचे के हित में उठाते हुये बताया कि नयी कार्यकारिणी की घोषणा जल्द ही कर दी जायेगी। जिसके लिये जल्द ही देष के सभी प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रमुख राज्य इकाईयों के पदाधिकारियों की बैठक आमन्त्रित की जा रही है, जिसमें सभी लोगों के विचार-विमर्शके बाद नयी कार्यकारिणी की घोषणा की जायेगी।
गौ रक्षा महासंघ अधिवेशन के दौरान
श्री भारतीय ने कहा कि हाल में हुये गौ रक्षा महासंघ अधिवेशन के दौरान लिये गये निर्णयों में खासकर मुस्लिम समुदाय में गाय के महत्व को लेकर जागरूकता अभियान की शुरूआत नयी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के बाद लखनऊ से की जायेगी, जिसकी तैयारियां शुरू भी कर दी गयी है। इसी क्रम में देश के विभिन्न हिस्सों में चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम को लेकर देश की विभिन्न राज्य इकाईयां भी तैयारियों में जुट गयी है। श्री भारतीय ने बताया कि महासंघ की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवशन में लिये एक अन्य और निर्णय में गाय को राष्ट्रमाता को दर्जा दिलाये को लेकर देषभर में चलने वाले अभियान की रूपरेखा तैयार कर उसका क्रियान्वयन करेगी।