Breaking News

भादो की पूर्णिमा पर महंत देव्या गिरी ने की गोमती माता की आरती कर मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस

लखनऊ। डालीगंज के प्राचीन श्रीमनकामेश्वर मठ-मंदिर में महंत देव्या गिरी (Mahant Devya Giri) की अगुवाई में मंगलवार को गोमती नदी के उपवन घाट पर भादो मास की पूर्णिमा की आरती की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस भी मनाया गया। इसके अलावा भगवान विश्वकर्मा की पूजा भी की गई।

‘गेमिंग कंपनियों की वेबसाइट की जाए ब्लॉक’, GST खुफिया महानिदेशालय ने कर चोरी रोकने के लिए दिया सुझाव

भादो की पूर्णिमा पर महंत देव्या गिरी ने की गोमती माता की आरती कर मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस

महंत देव्यागिरी की अगुवाई में 11 वेदियों से आरती की गई। इससे पहले श्रीमहंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चित्र पर पुष्पमाल पहनाकर उनके दीर्घ जीवन की कामना की। साथ ही विश्वकर्मा भगवान के चित्र पर माला अर्पण उन्हें नमन किया।

Please also watch this video

तत्पश्चात बाद गौरजा गिरी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। महंत ने आरती की। आरती पर घंटे और शंख की बजने से माहौल भक्तिमय हो गया। इससे पहले मंदिर की प्रमुख सेवादार उपमा पांडेय, नीतू, पूजा, श्रुति, रिद्धिमा ने रंगोली सजाई। मुकेश, सुमित ने भी आरती के आयोजन में सहायता की।

About Samar Saleel

Check Also

कुलपति के नेतृत्व में 29 वें अविवि के दीक्षांत समारोह का किया गया पूर्वाभ्यास

• अविवि के दीक्षांत समारोह में उपाधिधारकों व आंगतुकों का प्रवेश 10 बजे तक। • ...