Breaking News

सपा सांसद पुत्र अजीत प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज

अयोध्या। फैजाबाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद और सिपाही समेत पांच वाहन सवार 15-20 के खिलाफ नगर कोतवाली में फिरौती के लिए अगवा करने और मारपीट तथा धमकी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। यह रिपोर्ट पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया रिसाली हनुमत नगर निवासी रवी तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की है।

हिंदुओं को चेताया, बोले- बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे…

शनिवार को कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायत कर्ता का कहना था कि उसने अकवारा निवासी शीतला प्रसाद से जमीन की खरीद के लिए सौदा किया था और एक लाख रुपये पेशगी दी थी। बाद में शीतला की जमीन का सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद तथा लाल बहादुर के नाम बैनामा करवा दिया। पेशगी की रकम एक लाख भुगतान के लिए अजीत प्रसाद की ओर से चेक दिया गया।

सपा सांसद पुत्र अजीत प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी हुई दर्ज

दोपहर बाद वह भारतीय स्टेट बैंक सिविल लाइन के पास खड़ा था, इसी दौरान पांच वाहनों से सांसद पुत्र अजीत प्रसाद मौके पर पहुंचे और उसको घसीट कर वाहन में बिठा लिया। उनके साथ सिपाही शशिकान्त राय, राजू यादव समेत लगभग 15-20 लोग थे। गाड़ी में बैठाने के बाद अजीत प्रसाद ने पिस्टल निकाल उनके सिर पर रख दिया और मारते-पीटते हुए रिकाबगंज की तरफ ले गए तथा फिर तहसील के पास लेकर आए और गाड़ी खड़ी कर एक लाख रूपया वापस लेने का वीडियो बनाया तथा जान से मार देने की धमकी देते हुए गाड़ी से उतार दिया।

Please also watch this video

एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में अजीत प्रसाद की ओर से चार-पांच गाड़ियों से शिकायतकर्ता रवी तिवारी को वाहन पर बिठाकर ले जाने की पुष्टि हुई है। जिसके चलते नगर कोतवाली पुलिस ने अजीत प्रसाद, सिपाही शशिकांत राय और राजू यादव को नामजद करते हुए 15-20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रकरण की विवेचना कराई जा रही है और पुलिस घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ और तहकीकात में जुटी है।

सपा सांसद बोले- आरोप बेबुनियाद, खींझ में दर्ज कराई फर्जी रिपोर्ट

सपा सांसद अवधेश प्रसाद का कहना है कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी बनाया है। मिल्कीपुर सीट सपा जीत रही है, जिसको लेकर भाजपा बेचैन है और साजिश में जुट गई है। भाजपा की ओर से साजिश के तहत बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या की रामलीला में फ़िल्मी कलाकार विभिन्न पात्रों की भूमिका में आयेंगे नजर

• पार्वती और कौशल्या का अभिनय करेंगी अयोध्या की अंजली शुक्ला। अयोध्या की रामलीला के ...