Breaking News

वन दुर्गा को मिले उसके मां-बाप

बहराइच. कतर्निया के बियाबान जंगल में मिली अबोध बालिका,वन दुर्गा उर्फ मोगली गर्ल के प्रकरण में आज एक कहानी और जुड़ गई। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला से आये व्यक्ति ने जंगल में मिली बालिका को अपनी गुमशुदा बेटी बताया है। जिसके प्रमाण के रूप में अपनी बिटिया की फोटो व जौनपुर के थाने में दर्ज रिपोर्ट की प्रति भी दिखाई।
विदित हो कि बीते दो दिनों से बहराइच का नाम इस अबोध बालिका के चलते सुर्खियों में आ गया। आज जब बालिका के पिता का दावा कर रहे रमजान निवासी ग्राम कमालपुर इलाहाबाद रोड थाना बादशाह पुर जनपद जौनपुर ने बालिका को अपनी गुमशुदा बेटी अलीजा बताया।परिजनों ने बताया कि उनकी पुत्री अलीजा गत 28 मार्च 2016 से अपने घर से लापता हो गयीं थी, जिसको काफी तलाशने पर भी नहीं मिली। परिजनों के द्वारा प्रस्तुत साक्ष्यों को संज्ञान में लेकर सीएमएस डाक्टर डी. के. सिंह ने परिजनों को उनकी बेटी के पास तकरोही स्थित निर्वाण भेज दिया। इसके साथ ही सीएमएस डाक्टर डी. के. सिंह ने परिजनों को वित्तीय सहायता भी प्रदान किया।

 रिपोर्ट: फराज अंसारी

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...