Breaking News

छह दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार, पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सभी भागों में आगामी छह दिनों के दाैरान माैसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि, आज राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए हुए हैं। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के सभी भागों में 20 अक्तूबर तक माैसम शुष्क बना रहने का पूर्वानुमान है।

SCO बैठक से पहले सुरक्षा व्यवस्था सबसे बड़ी चुनौती; जयशंकर समेत कई विदेशी प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

छह दिनों तक माैसम साफ रहने के आसार, पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश

कहां कितना न्यूनतम तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि सोमवार को शिमला में 11.8 डिग्री सेल्यिसय रहा। इ

सी तरह सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 13.1, भुंतर 11.1, कल्पा 5.4, धर्मशाला 14.6, ऊना 15.2, नाहन 17.8, केलांग 3.0, पालमपुर 11.2, सोलन 13.0, मनाली 7.9, कांगड़ा 13.8, मंडी 15.7, बिलासपुर 16.5, चंबा 14.0, डलहाैजी 13.4, कुकुमसेरी 1.9, धाैलाकुआं 18.4, समदो 6.1, कसाैली 14.1, पांवटा साहिब 21.0, सराहन 11.5, मशोबरा 11.9 व सैंज में 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Please watch this video also 

पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश

पोस्ट मानसून सीजन में 1 से 14 अक्तूबर तक राज्य में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। इस अवधि के दाैरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला, सिरमाैर व सोलन जिले में बारिश हुई ही नहीं। जबकि कांगड़ा में सामान्य से 95, किन्नाैर 97, लाहाैल-स्पीति 99, मंडी 66 व ऊना में 31 फीसदी कम बारिश हुई।

About News Desk (P)

Check Also

भारत की मदद से मॉरीशस में सुधरेगी जल आपूर्ति व्यवस्था

नई दिल्ली। भारत ने मॉरीशस सरकार को 487.60 करोड़ रुपये की ऋण सहायता प्रदान की ...