लोकसभा चुनाव से पूर्व राजनैतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में दल के नेतागण एक दूसरे का मान बदलने तक से भी कोई परहेज नहीं कर रहे है। 2014 के लोकसभा चुनाव में “चाय वाला” शब्द का खूब इस्तेमाल किया गया। जिसको लेकर चुनाव बाद भी चाय पर चर्चा का माहौल बना रहा।
बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’
वहीं इस बार “चाैकीदार” शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्विटर पर पीएम ने अपने नाम के आगे चौकीदार जोड़ते हुए ‘Chowkidar Narendra Modi’ कर लिया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपने नाम के आगे ‘Chowkidar’ जोड़ने के बाद से भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ लिखना शुरू कर दिया।
पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी मिशन को ‘चाैकीदार’ से
विपक्षी नेताओं द्वारा बार-बार चाैकीदार चोर है कहे जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी मिशन को ‘चाैकीदार’ से जोड़ दिया। पीएम ने शनिवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि आपका चौकीदार बेहद मजबूती से खड़ा है और देश की सेवा कर रहा है।मैं अकेला नहीं हूं बल्कि भ्रष्टाचार, गंदगी, समाजिक बुराईयों से लड़ने वाला और देश की प्रगति के लिए काम करने वाला हर शख्स चौकीदार है।