Breaking News

यमथरा घाट पर यम द्वितीया का लगा मेला, भक्तों ने की यमराज की पूजा

अयोध्या। आज यम द्वितीया के अवसर पर अयोध्या के यमथरा घाट पर श्रद्धालुओं द्वारा सरयू स्नान के उपरांत यमराज का पूजन किया गया। यमथरा घाट पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटना प्रराम्भ हो गई।

इन मंदिरों में भाई-बहन को साथ करनी चाहिए पूजा, भैया दूज के दिन दर्शन करना होता है शुभ

मान्यता के अनुसार दीपावली के तीसरे दिन यमथरा घाट पर यमराज के पूजन करने से मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है। इसी दिन गणेश लक्ष्मी के विग्रहां को सरयू नदी में विर्सजित करने की भी परम्परा है।

यमथरा घाट पर यम द्वितीया का लगा मेला, भक्तों ने की यमराज की पूजा

कहा जाता है कि अयोध्या नगरी से यमराज ने यहां रहने के लिए स्थान मांगा। जिस पर अयोध्या नगरी ने यमराज को यह स्थान दिया था। तब से यह घाट यमथरा घाट के रूप में जाना जाता है। उन्होंने बताया कि मान्यता है कि यहां यमद्वितीया को सरयू स्नान, पूजन आदि करने से नरक के भय से मुक्ति मिलती है। इस दिन स्नान करने से व्यक्ति सभी पापों से मुक्त हो जाता है।

Please watch this video also

यमथरा घाट पर सुबह से स्नान पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्वालुओं जुटना प्रराम्भ हो गए थे। इस दौरान घाट पर मेला लगा था। जहां लोगों ने खाने-पीने के सामानों के साथ ही जमकर खरीदारी भी किया।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...