Breaking News

शो हाउसफुल होने पर गदगद हो उठे कार्तिक आर्यन, गेयटी गैलेक्सी पहुंच प्रशंसकों को दिया तोहफा

‘भूल भुलैया 3’ कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित यह हॉरर-कॉमेडी ‘सिंघम अगेन’ के साथ 1 नवंबर को रिलीज हुई। फिल्म को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी का नतीजा है कि सिंगल स्क्रीन के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स भी हाउसफुल जा रहे हैं। जनता से मिले प्यार को देखते हुए कार्तिक भी खुद को रोक नहीं पाएं और लोगों को तोहफा देने थिएटर पहुंच गए।

एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड पर भड़कीं काम्या पंजाबी, शादी का वादा कर मुकरने पर बोलीं- इज्जत रख लेते

शो हाउसफुल होने पर गदगद हो उठे कार्तिक आर्यन, गेयटी गैलेक्सी पहुंच प्रशंसकों को दिया तोहफा
अचानक गेयटी गैलेक्सी पहुंचे कार्तिक आर्यन

‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बीच, कार्तिक ने फिल्म देख रहे अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देने के लिए रविवार शाम को मुंबई के प्रसिद्ध सिंगल-स्क्रीन थिएटर गेयटी गैलेक्सी का दौरा किया। प्रशंसकों की भीड़ के बीच में ‘हाउसफुल’ का बोर्ड पकड़े हुए, अभिनेता ने एक चौड़ी मुस्कान बिखेरी। उन्होंने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खिंचवाकर प्यार और प्रशंसा स्वीकार की।

100 करोड़ी बनी ‘भूल भुलैया 3’

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हंसाने के साथ लोगों को डराने में भी कामयाब रही है। फिल्म ने टिकट विंडो पर 35.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली। दूसरे दिन इस फिल्म ने 37 करोड़ रुपये का कारोबार किया। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक तीसरे दिन फिल्म ने 29.78 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 102.28 करोड़ हो गई है।

Please watch this video also

‘भूल भुलैया 3’ के शोज बढ़े

‘भूल भुलैया 3’ की बढ़ती मांग के बीच, मुंबई के चुनिंदा सिनेमाघरों ने रात 1 बजे और 3 बजे के लिए अतिरिक्त शो जोड़े हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘दर्शक ही सब कुछ हैं।’

कार्तिक की मां को नहीं मिला टिकट

जैसे ही ‘भूल भुलैया 3’ के शो हाउसफुल हो गए, कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें बताया गया कि उनकी मां माला तिवारी टिकट बुक करने में असमर्थ थीं क्योंकि सभी शो बिक गए थे। उनके कैप्शन में लिखा, ‘मम्मी को भी नहीं मिल रहा टिकट, इस समस्या से बहुत खुश हूं।’

About News Desk (P)

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...