Breaking News

ढीली जीन्स को संभालती नजर आई यह एक्ट्रेस, ट्रोलेर्स ने कहा :’बेल्ट भी नहीं है बेचारी के पास,पैंट…’

बॉलीवुड स्टार्स का ट्रोल होना कोई नयी बात नहीं है आये दिन अपनी हरकत या फिर अपनी फोटोज को लेकर सेलेब्स ट्रोल होते हैं इस बार शिल्पा शेट्टी भी इस लिस्ट में आ गई हैं यूज़र्स ने उन्हें जनकर ट्रोल किया है बता दें, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इन दिनों फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं इसके चलते वो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव हैं हाल ही में उनकी कुछ ऐसी फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वह अपनी जीन्स संभालती नजर आ रही है आइये जानते हैं क्या लिखा यूज़र्स ने

वायरल हुई इस फोटोज में शिल्पा रोशनी पिंक कलर की टी-शर्ट  ग्रेइश वाइट कलर की जीन्स पहने हुए नजर आ रही हैं एक हाथ से उन्होंने छाता पकड़ा हुआ है तो वहीं दूसरे हाथ से वह अपनी जीन्स को संभाल रही हैं ऐसे में उन्हें बहुत ज्यादा ट्रोल कर दिया गया है एक उपभोक्ता ने लिखा, ‘प्लीज कोई इन्हें बेल्ट दो, इनकी पैंट गिर रही है ‘ तो वहीं एक अन्य उपभोक्ता ने लिखा, ‘बेल्ट भी नहीं है बेचारी के पास ‘

आप देख सकते हैं शिल्पा की इस फोटो पर बहुत ज्यादा सारे कमैंट्स आ रहे हैं जिनमें उनका हँसी बनाया गया है इसके अतिरिक्त उनकी फिल्म की बात करें तो करीब 13 वर्ष बाद बड़े पर्दे से गायब शिल्पा ‘निकम्मा’ से वापसी करेंगी इस फिल्म का निर्देशन सब्बीर खान करेंगे फिल्म में अभिमन्यु दासानी नजर आएंगे, जो फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ में नजर आए थे इसखबर से उनके फैंस भी बहुत ज्यादा खुश हैं तो फिल्म कब आएगी इसे जानने के लिए बेताब हैं

About News Room lko

Check Also

गुरु रंधावा ने अपने पहले इंडिपेंडेंट एल्बम ‘विदआउट प्रेजुडिस’ को किया रिलीज़, इस एल्बम मैं है कुल 9 गाने जो लोगो को कर रहे है आकर्षित

Entertainment Desk। संगीत सेंसेशन गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने वार्नर म्यूजिक इंडिया (Warner Music India) ...