Breaking News

कराची में सुरक्षाकर्मी ने दो चीनी नागरिकों को मारी गोली, मामूली झगड़े के बाद की फायरिंग

कराची में एक निजी सुरक्षाकर्मी ने मामूली झगड़े के बाद दो चीनी नागरिकों को गोली मार दी। इससे दोनों विदेशी नागरिक घायल हो गए। दोनों नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक चीनी नागरिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सिंध प्रांत के औद्योगिक व्यापारिक पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पाकिस्तान पुलिस और उच्चाधिकारियों में हड़कंप मच गया।

पाकिस्तान ने पुलिस उपमहानिरीक्षक अजहर महेसर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी ने चीनी नागरिकों पर गोली क्यों चलाई? सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सिंध के गृहमंत्री ने मांगी रिपोर्ट
घटना के बाद सिंध प्रांत के गृह मंत्रालय ने सतर्कता दिखाई। गृह मंत्री जियाउल हसन लंजर ने तत्काल सुरक्षाकर्मी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। साथ ही दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि चीन और अन्य विदेशियों को सुरक्षा देने वाली कंपनियों का ऑडिट किया जाए। साथ ही ऑडिट रिपोर्ट को समीक्षा के लिए भेजा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षाकर्मियों का शारीरिक और मानसिक परीक्षण किया जाए। साथ ही अपंजीकृत और अवैध सुरक्षा कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

तीसरी बार विदेशियों पर हमला
कराची में एक साल में तीसरी बार विदेशियों पर हमला हुआ है। अक्तूबर में कासिम बंदरगाह क्षेत्र में काम कर रहे चीनी इंजनीयिरों की कराची हवाई अड्डे के पास हमले में मौत हो गई थी। इससे पहले अप्रैल में लांधी औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे पांच जापानी नागरिकों पर हमले का प्रयास किया गया। इससे पहले उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने कहा था कि पाकिस्तान सरकार चीनी नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए काम कर रही है। गौरतलब है कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के लिए पाकिस्तान में सैकड़ों चीनी कर्मचारी काम कर रहे हैं। इन कर्मचारियों में चीनी इंजीनियर भी शामिल हैं। सीपीईसी पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर पोर्ट को चीन के झिंजियांग प्रांत से जोड़ता है। यह चीन की महत्वाकांक्षी अरबों डॉलर की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (BRI) की प्रमुख परियोजना है।

About News Desk (P)

Check Also

पूर्व पीएम शेख हसीना ने की चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी की निंदा, कहा- उनको तुरंत रिहा करे सरकार

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने गुरुवार को हिंदू धार्मिक नेता चिन्मय कृष्ण दास ...