Breaking News

केंद्रीय मंत्री Mahesh Sharma ने कही पप्पू से पप्पी तक की बात

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा (Mahesh Sharma) ने राहुल गांधी के आंख मारने वाली घटना का जिक्र कर तंज कसते हुए “पप्पू से लेकर पप्पी तक की बातें कहीं।” केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने सिकंदराबाद में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

ममता कत्थक करें या कर्नाटक के सीएम गाना गाए तो!

उन्होंने कहा,राहुल गांधी ने आंख मारी थी तब पीएम नरेंद्र मोदी के पीछे सीट पर मैं भी बैठा था। ऐसे में राहुल गांधी के आंख मारने से मैं भी घायल हुआ था। श्री शर्मा ने आगे कहा कि अगर ममता बनर्जी यहां आकर कत्थक करने लगे। कर्नाटक के सीएम गाना गाए तो कौन सुन रहा है।

पप्पू की पप्पी भी

बतौर महेश शर्मा,”पप्पू कहता है कि मैं पीएम बनूंगा। हम हमारे पप्पू का साथ लेंगे। पप्पू बेचारा पप्पू ही रह गया।अब तो पप्पू की पप्पी (प्रियंका गांधी) भी उनके साथ हैं।” इन लोगों से ऊपर उठकर देखना है तो हमारा शेर मोदी है।

About Samar Saleel

Check Also

दोस्ती और फोन पर बात से इनकार… युवक ने घर में घुसकर युवती को चाकू से गोदकर मार डाला

उन्नाव की सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ले में एक शोहदे ने युवती के घर में ...