Breaking News

अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार

औरैया। जिले के अछ्ल्दा क्षेत्र में पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए तीन शातिर अंतर्राज्यीय असलहा तस्करों को गिरफ्तार उनके कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित/अर्धनिर्मित नाजायज असलहे तथा उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात्रि पुलिस व स्वाट टीम प्रभारी को सूचना मिली कि थाना अछल्दा के अन्तर्गत सूनसान पड़ी कांशीराम कालोनी पसैया रोड़ पर अवैधरुप से नाजायज असलहे बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है।

इस पर तत्काल स्वाट टीम व थाना पुलिस फोर्स द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर सूनसान पड़ी काशीराम कालोनी में घेराबन्दी करते हुए अभियुक्तगण चरन सिंह पुत्र रघुराज सिंह निवासी ग्राम रेड़ा थाना सहायल, विमल कुमार पुत्र वासुदेव राजपूत निवासी मुबारकपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात व सन्दीप कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह ग्राम नौवनपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से नाजायज देशी पिस्टल, तमन्चा कारतूस व असलहे बनाने के औजार व उपकरण (असलहा फैक्ट्री) भी बरामद किये गये हैं।

बताया कि चरण सिंह व विमल पर पूर्व से डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमा हैं। पूंछतांछ अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अन्तर्राज्यीय असलहों के तस्कर हैं। हम लोग मध्य प्रदेश के इन्दौर से देशी पिस्टल की तस्करी कर जनपद में व आसपास के जनपदों मे इसकी बिक्री किया करते हैं तथा देशी तमन्चे का कारखाना लगाकर तैयार व मरम्मत करते हैं। पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...