Breaking News

बरसाना में संत विनोद बाबा ने गोपाष्टमी पर किया “प्रार्थना ही आंदोलन” के पोस्टर का विमोचन

लखनऊ/वृंदावन। लोक परमार्थ सेवा समिति के गौ सेवक लालू भाई ने गोपाष्टमी के पावन दिन 9 नवंबर 2024 को श्री धाम गोवर्धन से श्री धाम नंदगांव तक राधा नाम का जप करते हुए पद यात्रा कर भगवान राधा कृष्ण के चरणों में प्रार्थना करेंगे। “प्रार्थना ही आंदोलन” के क्रम में उत्तर प्रदेश में गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिये जाने की मांग की जा रही है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने निभाईं छठ पूजा की रस्में, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बरसाना में संत विनोद बाबा ने गोपाष्टमी पर किया "प्रार्थना ही आंदोलन" के पोस्टर का विमोचन

अपनी इसी मांग को लेकर एक पोस्टर तैयार किया गया है। इस पोस्टर का विमोचन श्री धाम बरसाना में भजन निष्ठ संत विनोद बाबा महाराज ने किया और पद यात्रा सफल होने का आशीर्वाद भी दिया। बताते चलें कि लोक परमार्थ सेवा समिति वर्ष 2013 से निरंतर “प्रार्थना ही आंदोलन” के तहत गौ भंडारे, गौ कथा श्री धाम वृंदावन की परिक्रमा, श्री धाम गोवर्धन की परिक्रमा, श्री धाम बरसाना की परिक्रमा, श्री धाम अयोध्या में 14 कोसी परिक्रमा कर भगवान सीता राम, भगवान राधे श्याम के चरणों में प्रार्थना निरंतर कर रही है।

Please watch this video also

लोक परमार्थ सेवा समिति के प्रार्थना ही आंदोलन के तहत गौ माता को राज्य माता दर्जा दिये जाने के अभियान को कई संतो ने अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया हुआ है। इन संतो में मुख्य श्री धाम वृंदावन के मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज, चंद्रोदय मंदिर के जन संपर्क प्रमुख अनंत वीर्य प्रभु, कौशिक महाराज इस्कॉन के अमोघ लीला प्रभु, माधवास प्रभु, अक्षय पात्र लखनऊ के रस राज कृष्ण दास प्रभु, श्री धाम बरसाना के विनोद बाबा महाराज, लखनऊ मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि, गायत्री परिवार लखनऊ की निर्मला पांडे आदि कई संतों ने अपना समर्थन और आशीर्वाद दिया है।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

फुटबाल टूर्नामेन्ट: काँटे के मुकाबलों में फुटबालरों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैम्पस के तत्वावधान में चौक स्टेडियम में आयोजित ...