Breaking News

छठ पूजा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने किये विशेष इंतजाम, चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा विशेष रूप से स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में छठ त्यौहार के अवसर पर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ को देखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध और भीड़ नियंत्रण के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

भाजपा के आरोपों पर बोले राहुल गांधी, ‘मैं व्यापार नहीं, बल्कि एकाधिकार विरोधी हूं’

छठ पूजा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने किये विशेष इंतजाम, चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

इस अवधि में गोरखपुर जंक्शन, गोंडा जंक्शन, लखनऊ जंक्शन, बादशाह नगर, ऐशबाग जं, बस्ती, खलीलाबाद एवं सीतापुर स्टेशनों पर यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। जहां पर रेल यात्रियों के बैठने और आराम करने की पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यात्री सूचना के लिए स्टेशनों पर निरंतर उद्घोषणा की जा रही है, जिसमें प्लेटफार्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मेगा माइक का भी उपयोग किया जा रहा है।

Please watch this video also

भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी की व्यवस्था है। इसके अतिरिक्त, रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राज्य पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर खुफिया सूचनाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘मेरी सहेली’ नामक आरपीएफ की विशेष महिला टीम भी तैनात है। मंडल नियंत्रक कक्ष में स्थापित ‘वार जोन’ में तथा उपरोक्त स्टेशनों पर 24 घंटे शिफ्ट वार रेलवे अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

छठ पूजा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने किये विशेष इंतजाम, चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

इसके अतिरिक्त सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल तथा जीआरपी के द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष तैनाती की गई है। सभी स्टेशनों पर ‘मे आई हेल्प यू’ सहायता बूथ चौबीसों घंटे संचालित हैं। जहां अनुभवी कर्मचारी यात्रियों की सहायता और आवश्यक जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

छठ पूजा के मद्देनजर पूर्वोत्तर रेलवे ने किये विशेष इंतजाम, चलाई गईं स्पेशल ट्रेनें

चिकित्सा जरूरतों के लिए भी प्रमुख स्टेशनों पर मेडिकल सहायता बूथ उपलब्ध हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में यात्रियों को चिकित्सीय इलाज के साथ साथ आवश्यकता पड़ने पर स्टेशन पर उपलब्ध मेडिकल एम्बुलेंस की सुविधा तुरंत मिल सके। टिकट काउंटरों में बढ़ोतरी और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर और एटीवीएम के लिए अधिक संख्या में फैसिलिटेटर नियुक्त किए हैं ताकि यात्रियों को टिकट बुकिंग में कोई कठिनाई न हो। यात्रियों की सुविधा के लिए त्वरित भुगतान हेतु जनरल टिकट काउंटर सहित रिजर्वेशन काउंटर पर क्यूआर कोड सिस्टम लगाए गए हैं।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...