Breaking News

गोपाष्टमी पर गौशालाओं में गौ माता को का किया गया पूजन, फल एवं मिष्ठान खिलाये गए, पशु-चिकित्सक रहे मौजूद 

बिधूना/औरैया। कस्बा में नगर पंचायत द्वारा अस्थाई रूप से संचालित गौशाला में शनिवार को गोपाष्टमी के पावन पर्व पर गौ माता का पूजन किया गया। कार्यक्रम में गौ माता का पूजन, माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। वहीं ग्राम पंचायत पूर्वा पीताराम में भी ग्राम प्रधान ने ग्रामीण के साथ गौमाता को माला पहनाकर पूजन किया एवं गुड़ और केले खिलाए।

👉 ‘पीएम के अरब देशों के दौरे पर भी भाजपा करेगी…?’ ‘वोट जिहाद’ को लेकर बरसे असदुद्दीन ओवैसी

गोपाष्टमी पर गौशालाओं में गौ माता को का किया गया पूजन, फल एवं मिष्ठान खिलाये गए, पशु-चिकित्सक रहे मौजूद 

धार्मिक मान्यता के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण ने गौचारण शुरू किया था, इसलिए इसी तिथि पर गोपाष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। श्रीमदभागवत में वर्णन देखने को मिलता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने गायों के संग खेला करते थे और उन्हें गायों से बेहद प्रेम था।

Please watch this video also

👉 बोले- नेता जी को हो रहा होगा कष्ट, सुपुत्र ने कांग्रेस को गिरवी रख दी पार्टी

गोपाष्टमी पर गौशालाओं में गौ माता को का किया गया पूजन, फल एवं मिष्ठान खिलाये गए, पशु-चिकित्सक रहे मौजूद 

गोपाष्टमी के अवसर पर नगर पंचायत बिधूना द्वारा अस्थाई रूप से संचालित गौशाला में आज पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रेमचंद व डॉक्टर शशांक यादव, राहुल तिवारी आदि ने गौ माता को माला पहनाकर मिष्ठान, फल, गुड़, चना खिलाकर गौ माता का पूजन किया।

👉भाजपा नेता पर दुष्कर्म व शारीरिक शोषण का आरोप, महिला ने लगाई गुहार एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज

गोपाष्टमी पर गौशालाओं में गौ माता को का किया गया पूजन, फल एवं मिष्ठान खिलाये गए, पशु-चिकित्सक रहे मौजूद 

इस अवसर पर सत्यम त्रिवेदी, राहुल तिवारी, रवि राजावत, अभिषेक कुमार, नीलू शुक्ला, अतुल कुमार, नीलू शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

👉चीफ जस्टिस बनने के बाद ‘सुबह की सैर’ पर नहीं जा पाएंगे जस्टिस संजीव खन्ना! जानें वजह

गोपाष्टमी पर गौशालाओं में गौ माता को का किया गया पूजन, फल एवं मिष्ठान खिलाये गए, पशु-चिकित्सक रहे मौजूद 

इसी क्रम में ग्राम पंचायत पूर्वा पीताराम रूरुगंज में प्रधान अलका गुप्ता ने पति सुनील गुप्ता, डॉ सुनील राजपूत, सुरेंद्र गुप्ता बबलू, सौरभ भदौरिया, विपिन राठौर एवं रामप्रकाश सक्सेना आदि के साथ गौशाला पहुंच कर गौमाताओं को माला पहना कर उनका पूजन किया। उसके बाद गौमाता को मिष्ठान, गुड, चना और केले खिलाए।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

सपा विधायक पूजा पाल भाजपा प्रत्याशी के लिए मांग रहीं वोट, बोलीं- योगी ने दिलाया न्याय

प्रयागराज:  समाजवावादी पार्टी की विधायक पूजा पाल फूलपुर उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल ...