Breaking News

शेफ कुणाल कपूर ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ में करेंगे अपने सपनों के घर की तलाश

सोनी लिव के शो मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया (Million Dollar Listing India) का आगामी एपिसोड एक सरप्राइज लेकर आ रहा है! इसके हाई-प्रोफाइल खरीदारों की लिस्‍ट में अब पाककला के उस्‍ताद कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) भी नजर आएंगे, क्‍योंकि उन्‍हें अपने लिये सुंदर एक घर चाहिये। यह मशहूर शेफ अपना सबसे बढि़या घर खोजने के लिये रियल्‍टर हेम बत्रा से मिलेंगे।

सार्क की चुनौतियों का समाधान कैसे कर सकता है भारत?

कुणाल को फूड, कुकिंग और मेहमानों का स्‍वागत करना बेहद पसंद है। उन्‍हें एक बड़ा किचन चाहिये, जो शहरों की भीड़भाड़ से दूर हो और जहां उन्‍हें शांति तथा सुकून मिले। अपने सपनों के घर और इस शो के बारे में बात करते हुए, शेफ कुणाल कपूर ने कहा, ‘’मैं ऐसे घर की तलाश कर रह हूँ, जहाँ खाना पकाने, मेहमान-नवाजी करने और सुकून से जिंदगी बिताने के लिये मेरा प्‍यार जारी रह सके।

शेफ कुणाल कपूर ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ में करेंगे अपने सपनों के घर की तलाश

‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ में जाने-माने रियल्‍टर हेम बत्रा के साथ मुझे मेरे सपनों के घर की तलाश में कामयाब होने की पूरी उम्‍मीद है। मुझे ऐसी जगह चाहिये, जहाँ मैं राहत पा सकूं, कुकिंग कर सकूं और परिवार तथा दोस्‍तों के साथ यादगार पलों को साझा कर सकूं।

शेफ होने के नाते मेरा किचन ही मेरी सबसे महत्‍वपूर्ण जगह है और मेहमान हमेशा यह आशा कर सकते हैं कि उनके आने पर मैं उनके लिये कुछ न कुछ पकाऊंगा। इसलिये मुझे ऐसा किचन चाहिये, जहां मैं आसानी से कुकिंग कर सकूं और जिसे देखकर सब प्रभावित भी हों।

Please watch this video also

हेम ने कहा, शेफ कुणाल के साथ काम करने में बड़ी खुशी हुई! जब वह पहली बार मेरे पास आये, तब मैं उनके प्रशंसक के तौर पर मिला और कुकिंग तथा मेहमान-नवाजी के लिये कुणाल के जुनून ने मुझे बड़ा प्रभावित किया। मेरा एक मुश्किल-सा दिन बहुत आसान हो गया। मैं उन्‍हें ऐसी प्रॉपर्टीज दिखाने के लिये उत्‍साहित हूँ, जो उनके सपने को पूरा कर सके।

‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ के निर्माता हैं बनिजय एशिया और इसे यूनिवर्सल स्‍टूडियो ग्रुप के तहत यूनिवर्सल इंटरनेशनल स्‍टूडियोज के एक डिविजन एनबीसीयू यूनिवर्सल फॉर्मेट्स ने भारत लाने का लाइसेंस दिया है। समीक्षकों की सराहना पाने वाला यह ग्‍लोबल फ्रैंचाइज़ी काफी तगड़े मोल-भाव, रणनीतिक चाले और चौंकाने वाले खुलासे दिखाता है।

Please watch this video also

‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ दो बार एमी के लिये नॉमिनेट हो चुका एक हिट है और लक्‍जरी प्रॉपर्टीज की खास दुनिया की एक बेजोड़ झलक देता है। इस दुनिया में भारत के टॉप रियल्‍टर्स बड़े ही प्रतिस्‍पर्द्धी बाजार में काम करते हुए सफलता की सीमाओं को चुनौती देते हैं। ‘मिलियन डॉलर लिस्टिंग इंडिया’ देखिए, हर शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...