Breaking News

कंगनीधार पहुंचाई पार्थिव देह, परिजनों को अपने लाडले के दूसरे दिन भी नहीं हुए दीदार

मंडी।  स्पेशल पैरा फोर्स में नायब सूबेदार राकेश कुमार की पार्थिव देह के शहादत के दूसरे दिन भी दीदार नहीं हो पाए। रविवार शाम को राकेश के बलिदान होने की सूचना मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। बलिदानी राकेश ने रविवार सुबह अपनी पत्नी से अंतिम बार बात की थी और घर का हाल-चाल जाना था, लेकिन कुछ देर बाद उनकी शहादत की खबर पहुंच गई।

राजधानी की सड़कों पर बाइक से निकली डीएम और कप्तान की जोड़ी….अपनी नजर से जाना क्या बदल रहा है शहर

दिसंबर में घर आने का राकेश ने वादा किया था और जनवरी में अपने बड़े भाई कर्म सिंह के साथ नए मकान का काम शुरू करने की बात कही थी। शहीद राकेश का मकान दो साल पहले बरसात से क्षतिग्रस्त हो गया था। अब नए मकान की तैयारी चल रही थी।

कंगनीधार पहुंचाई पार्थिव देह, परिजनों को अपने लाडले के दूसरे दिन भी नहीं हुए दीदार

बलिदानी के घर दिन आते-जाते रहे लोग

रिश्तेदार और ग्रामीण बलिदानी राकेश की बूढ़ी मां, पत्नी और उसके बच्चों को सांत्वना दे रहे हैं। बरनोग गांव में बलिदानी के घर दिन भर लोगों का आना-जाना लगा रहा। गांव में मातम का माहौल है। सोमवार दोपहर बाद बलिदानी राकेश का पार्थिव शरीर जब मंडी जिला मुख्यालय के कांगनीधार हेलीपोर्ट पर पहुंचाया गया तो बरनोग गांव में माहौल और गमगीन होने लगा।

बाद में जब उनकी मंगलवार सुबह अंत्येष्टि की सूचना परिजनों को मिली तो दुख भरा इंतजार और बढ़ गया। कांगनीधार में पार्थिव देह को लेने के लिए बलिदानी के भाई व रिश्तेदार पहुंचे थे।

Please watch this video also

परिजनों ने कर दी थी अंत्येष्टि की तैयारी

ग्रामीणों ने छम्यार के चैड़ा नाले में शहीद की अंत्येष्टि के लिए चिता की लकड़ी तैयार कर दी थी, लेकिन देरी होने से अंत्येष्टि का कार्यक्रम एक दिन और आगे चला गया। उधर, नाचन के विधायक विनोद कुमार सोमवार को सोलन से सीधा मंडी कांगनी हेलीपोर्ट पहुंचे और पार्थिव देह को पुष्पांजलि अर्पित की।

About News Desk (P)

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...