‘बिग बॉस 18’ का शो अपने पूरे रोमांच पर है। प्रतियोगियों के बीच की तीखी बहस हो या मजेदार टास्क हो या फिर सलमान खान (Salman Khan) का क्लास लगाना हो। इन सभी ने शो को रोमांचक बनाया है। बिग बॉस शो हर साल कई जाने माने चेहरों को ऑफर किया जाता है, लेकिन कई सितारे अपनी निजी कारणों की वजह से शो में नहीं आते हैं। अब हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी लकी बिष्ट (Lucky Bisht) ने शो के ऑफर को एक्सेप्ट न करने के पीछे के कारण का खुलासा किया है।
डिनर के दौरान मलाइका अरोड़ा के साथ हुई दुर्घटना, फिसला पैर, वायरल हुआ वीडियो
पीएम के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी ने ठुकराया बिग बॉस 18 का ऑफर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व सुरक्षा कर्मचारी लकी बिष्ट ने इस साल सलमान खान के बिग बॉस 18 शो के ऑफर को ठुकरा दिया था। लकी बिष्ट पूर्व स्नाइपर और रॉ एजेंट हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। यही कारण है कि मेकर्स ने उनसे शो में आने के लिए सम्पर्क किया था और भारी-भरकम फीस देने का वादा भी किया था, लेकिन लकी ने इन सबको ठुकरा दिया।
यह था शो ठुकराने का कारण
बिग बॉस 18 के ऑफर को ठुकराने के पीछे का कारण बताते हुए लकी बिष्ट (Lucky Bisht) ने कहा, ‘एक रॉ एजेंय के रूप में हमें गोपनीयता रखने की बहुत जरूर है। हमारे पास कई ऐसी बातें होती हैं, जो आमतौर पर लोगों को नहीं पता होनी चाहिए। हम एक रॉ-एजेंट हैं, बहुत कम ही लोग यह जान पाते हैं। हमें अपनी पहचान रिवील नहीं करने के बारे में सिखाया जाता है। मुझे खुशी है कि लोग मुझे समझ रहे हैं।’
Please watch this video also
लकी पर बन रही है फिल्म
लकी ने आगे कहा कि बिग बॉस 18 में न आने का फैसला उन्होंने टीम से बात करने और बिग बॉस के निर्माताओं से मुलाकात करने के बाद किया था। बता दें कि पिछले साल पत्रकार एस हुसैन ने लकी जीवनी रॉ हिटमैन: द रियल स्टोरी ऑफ एजेंट लीमा प्रकाशित की थी। वही, खबर है कि अब उन पर एक फिल्म भी बन रही है।