Breaking News

गाइड संस्था ने बुजुर्गों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गाइड संस्था ने बुजुर्गों के अधिकारों के लिए बनाये गये एमडब्ल्यूपीएससी एक्ट 2007 विषयक राष्ट्रीय सेमिनार,बेबनार का आयोजन एसएनडीटी वीमेन यूनिवर्सिटी मुम्बई के सहसंयोजन में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्यवक्ता राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्विद्यालय के सहायक रजिस्टार एवम सहायक आचार्य क्रिमिनोलॉजी डॉ. मृदुल श्रीवास्तव रहे। उन्होंने बुजुर्गों के अधिकारों से संबंधित माता पिता भरण पोषण अधिनियम 2007 पर व्याख्यान दिया।

कार्यक्रम में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों और संस्थाओं में ऑनलाइन इंटर्नशिप कर रहे स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बेबनार की मुख्य संयोजक डॉ. इन्दु सुभाष, एसएनडीटी वीमेन यूनिवर्सिटी की सहायक आचार्य डॉ. गरिमा गुप्ता आदि ने भी संबोधित किया। ज्ञातव्य हो ‘गाइड’ संस्था द्वारा बुजुर्गों की समस्याओं के निस्तारण के लिए चौबीस घंटे गोल्डन एज सीनियर सिटीजन टोल हेल्पलाइन नंबर 1800-180-0060 विगत 5 वर्षों से निरंतर निजी श्रोतों से संचालित किया जा रहा है।

About Samar Saleel

Check Also

संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम…सीएम धामी ने 261 छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

देहरादून:  सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में संस्कृत ...