Breaking News

बीजेडी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग की, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने राजभवन के पास की नारेबाजी

भुवनेश्वर में बीजू जनता दल (बीजद) ने रविवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक वापस लेने की मांग को लेकर रैली निकाली गई। ये रैली बीजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की तरफ से आयोजित की गई, जो भुवनेश्वर में राजभवन के पास आयोजित की गई, जहां प्रदर्शनकारियों ने विधेयक वापस लेने की मांग करते हुए नारे लगाए, क्योंकि उनका दावा है कि इससे समुदाय के बीच सद्भाव प्रभावित होगा।

जिला कलेक्टर के जरिए सौंपा ज्ञापन

वहीं प्रदर्शनकारियों ने खुर्दा के जिला कलेक्टर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने कुछ सुझाव दिए और वक्फ अधिनियम, 1995 में प्रस्तावित संशोधनों के बारे में चिंता व्यक्त की। इस ज्ञापन में कहा गया है, ‘हम आग्रह करते हैं कि इस प्रस्तावित विधेयक को वापस लिया जाए और संसद में कोई भी संशोधन पेश किए जाने से पहले हितधारकों के साथ उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए व्यापक परामर्श किया जाए। हम, चिंतित नागरिक होने के नाते, अपने राष्ट्र के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं, इस मामले में न्याय और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आपके सम्मानित कार्यालय पर भरोसा करते हैं।

अपने ज्ञापन में, बीजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कहा कि वक्फ विधेयक में प्रस्तावित बदलावों का मुस्लिम समुदाय के धार्मिक और सामाजिक कल्याण के लिए पवित्र और कई अंग माने जाने वाले वक्फ संपत्तियों की स्वायत्तता, सुरक्षा और शासन पर ‘दूरगामी प्रभाव’ पड़ेगा।

Please watch this video also

बीजेडी के आरोपों पर भाजपा का पटलवार

इस मामले में बीजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और सांसद मुन्ना खान ने कहा कि उनकी पार्टी के सांसद संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक का कड़ा विरोध करेंगे। हालांकि, ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि केंद्र सरकार किसी भी समुदाय के साथ अन्याय नहीं करेगी। ओडिशा भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने मुन्ना खान के इस आरोप को खारिज करते हुए कहा, ‘केंद्र सभी के साथ न्याय करेगा और चिंतित होने की कोई बात नहीं है।’ मुन्ना खान ने कहा था कि वक्फ की जमीन केंद्र सरकार ले लेगी।

About News Desk (P)

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...