Breaking News

समिति का ताला बंद कर सचिव के गायब होने पर किसानों ने हाईवे जाम कर काटा हंगामा

हमीरपुर जिले में सोमवार को खाद वितरण करने की बजाय क्षेत्रीय सहकारी समिति इंगोहटा के सचिव और अकाउंटेंट ताला बंद करके चले गए। इस पर किसानों ने हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर एसडीएम सदर एआर कोऑपरेटिव के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्या सुनकर जाम को हटवाया। एसडीएम सदर ने अकाउंटेंट को हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सचिव का मोबाइल स्विच ऑफ होने से अभी भी खाद वितरण नहीं शुरू हो सका।

30 की उम्र के बाद हर महीने कराएं ये दो जांच, गंभीर बीमारियों से हो सकेगा बचाव

समिति का ताला बंद कर सचिव के गायब होने पर किसानों ने हाईवे जाम कर काटा हंगामा

इंगोहटा क्षेत्रीय सहकारी समिति में शनिवार को दो ट्रक खाद आई थी। जिसमें कुछ खाद शनिवार को वितरित की गई थी। शेष बच्ची खाद को सोमवार को वितरण किया जाना था। लेकिन सोमवार को सुबह 10 बजे क्षेत्रीय सहकारी समिति के सचिव व अकाउंटेंट ताला बंद करके समिति से भाग निकले।

Please watch this video also

जिससे किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और इंगोहटा बस स्टैंड पर हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक व एआर कोऑपरेटिव मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। एसडीएम सदर ने अकाउंटेंट सुरेंद्र तिवारी को हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं सचिव का फोन स्विच ऑफ आने के चलते अभी भी समिति का ताला नहीं खुला और किसान अभी भी खाद के लिए इंतजार कर रहे हैं।

About News Desk (P)

Check Also

प्रयागराज हाईवे पर खड़े ट्रक में भिड़ी कार, एक व्यक्ति की मौत, परिवार हुआ घायल

  अयोध्या। प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को सुबह बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या की ...