Breaking News

औरैया में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

औरैया। जनपद के जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने शुक्रवार को जिले में 50 लाख रूपए से अधिक की लागत से हो रहे सड़क/भवन निर्माण कार्यो के साथ निर्माणाधीन अन्य निर्माण कार्य के अंतर्गत चिन्हित निर्माण कार्य तथा निर्माणाधीन ग्रामीण एवं शहरी पेयजल योजनाओं की समीक्षा की।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एआरटीओ कार्यालय में यूपीआरएनएसएस इटावा द्वारा बनाये जा रहे सारथी हॉल की निर्माण प्रगति धीमी होने पर नाराजगी जताई और कार्यदाई संस्था को नोटिस जारी करने निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य जनपद में चल रहे हैं उनमें निर्माण कार्य की प्रगति में तेजी लाकर उन्हें समय के अंदर ही पूरा किया जाए एवं जो कार्रदायी संस्थाएं निर्माण कार्य कर रही है वह समय-समय पर अपने स्तर से गुणवत्ता चेक करती रहे।

गठित समिति द्वारा भी निर्माण कार्य का समय-समय पर निरीक्षण किया जाए। जो निर्माण कार्य पूरे हो चुके हैं उनको गठित समिति के द्वारा सत्यापन कराने के पश्चात ही हैंड ओवर किया जाए। जो कमियां पायी जाये उन्हें दूर कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, डीएसटीओ बब्बन प्रसाद मौर्य व कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...